नरकोटा में बादल फटने से मैक्स वाहन बहा, चालक सहित चारों लोग सुरक्षित – लक्ष्मण नेगी रूद्रप्रयाग

Team PahadRaftar

ऊखीमठ!ग्रामसभा नरकोटा में बादल फ़टने की खबर प्राप्त होते ही जिलाधिकारी के निर्देशन में राजस्व, पुलिस व आपदा प्रबन्धन विभाग के अधिकारी रेस्क्यू हेतु मौके पर पहुँचे। जिलाधिकारी ने कहा कि आधिकारिक जानकारी के अनुसार किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।


बादल फटने से नरकोटा में एक बाइक के मलबे में फंसी हुई है। साथ ही सम्राट होटल के समीप मलबे की चपेट एक मैक्स वाहन UK07R7318 आ गया था, जिसमें वाहन चालक सहित कुल 4 लोग सवार थे, जिनको प्राथमिक रेस्पांडर ( स्थानीय लोगों) की मदद से कुशलतापूर्वक सुरक्षित निकाल लिया गया है तथा वाहन मलबे के साथ बहकर नदी किनारे चला गया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया था जिसे खोलने/यातायात सुचारू किए जाने हेतु जेसीबी द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग वृजेश तिवारी , पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी अनिल मनराल, आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग, कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, डीडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं।

Next Post

प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की ली बैठक - लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ!जिला योजना वर्ष 2021-22 एवम कोविड-19 की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जनपद प्रभारी मंत्री, डॉ धन सिंह रावत ने जिला कार्यालय सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक केदारनाथ, जिलाधिकारी के साथ बैठक की। इस अवसर पर विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी तथा जनपद स्तरीय अधिकारी ने वर्चुवल माध्यम से बैठक […]

You May Like