जोशीमठ : पालिका ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत अलकनंदा तट पर चलाया स्वच्छता अभियान

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

जोशीमठ : नगर पालिका परिषद ज्योर्तिमठ द्वारा नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत राष्ट्रीय गंगा स्वच्छता मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में 16 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है।

जिसके क्रम में आज ज्योतिर्मठ में प्रथम प्रयाग मोक्ष धाम विष्णु प्रयाग में एक वृहद स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें अलक नन्दा और धौली गंगा के पावन संगम तट/घाटों की सफाई एवं गंगा के किनारे मोटर मार्गों की सफाई की गई साथ ही विभिन्न संस्थाओं द्वारा महिला सहायता समूह एवं विद्यालय नगर पालिका के कर्मचारी गण अधिशासी अधिकारी एवं अध्यक्ष द्वारा विष्णु प्रयाग में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया तथा M G इंटर कॉलेज विद्यालय के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए तथा रैली भी निकाली गई।

पालिका अध्यक्ष देवेश्वरी शाह द्वारा गंगा स्वच्छता की शपथ भी सभी समूहों से जुड़ी नगर क्षेत्र की महिलाओं और जन प्रतिनिधियों को दिलाई गई।

Leave a Reply

Next Post

औली : स्कियरों के लिए अच्छी खबर, 20 मार्च से हो रही औली हिमालयन कप स्कीइंग प्रतियोगिता

औली : स्कियरों के लिए अच्छी खबर, 20 मार्च से हो रही औली हिमालयन कप स्कीइंग प्रतियोगिता संजय कुंवर, औली जोशीमठ विंटर डेस्टिनेशन औली में नेशनल विंटर गेम्स के स्थगित होने के बाद अब स्कियरों और राज्य के स्कीइंग प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल हिम क्रीडा स्थली […]

You May Like