गोपेश्वर : चमोली जिले में रंगोत्सव होली धूमधाम से मनाई गई, डीएम और एसपी ने भी खेली होली, दी बधाई एवं शुभकामनाएं

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

चमोली जिले में नगर से लेकर गांवों तक रंगोत्सव होली धूमधाम से मनाई गई। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक चमोली ने भी एक दूसरे पर अबीर-गुलाल लगाकर जनपद वासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

ऋतुराज वसंत रंगोत्सव होली का त्योहार चमोली जिले में गांवों से लेकर नगर में लोगों ने अबीर – गुलाल लगाकर धूमधाम से मनाया। गांव – गांव और नगर के घर – घर जाकर लोगों को होली की बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी गई। वहीं जिले के गोपेश्वर गोपीनाथ मंदिर में भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारों लोगों ने रंगोत्सव धूमधाम से मनाया। जिले के सीमांत जोशीमठ ब्लॉक में भी होलियारों ने जमकर एक दूसरे पर रंग डालकर होली गीतों के साथ धूमधाम से मनाया गया।

      गांवों में भी रंगोत्सव होली की रही धूम 

चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पवार ने भी अधिकारी – कर्मचारियों के साथ अबीर – गुलाल लगाकर होली खेली और सभी जनपद वासियों को होली की बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी गई।

 

Leave a Reply

Next Post

जोशीमठ : सीमांत जोशीमठ में होलियारों ने होली गीतों के साथ मनाया रंगोत्सव

संजय कुंवर जोशीमठ : रंग प्रेम भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक होली उत्सव पहाड़ों में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सूबे के पहले सरहदी सीमांत नगर ज्योतिर्मठ में भी होली की सतरंगी बहार बहती हुई नजर आई। सुबह से ही घर – घर से होलियारों की टोली हाथों […]

You May Like