चमोली : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर चिपको जननी गौरा देवी को याद कर किया पौधरोपण

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

चमोली : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बिरही में महिलाओं द्वारा चिपको जननी गौरा देवी को याद कर धूमधाम से मनाया गया।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत बिरही में ग्राम प्रधान कागा गरपक  पुष्कर सिंह राणा,महिला मंगल अध्यक्षा श्रीमती भवानी देवी और बिरही गांव की मातृशक्ति के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत चिपको आंदोलन की नेत्री गौरा देवी को याद कर उनकी फोटो पर माल्यार्पण,दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पित करके शुरू की गई सीमांत क्षेत्र के सभी गांवों की मातृ शक्ति के द्वारा इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा जनपद चमोली से चिपको आंदोलन को पूरी दुनिया में ले जानी वाली गौरा देवी के योगदान को याद किया। कार्यक्रम के अतिथि मोहन नेगी ग्राम प्रधान ईरानी ने गौरा देवी के योगदान के विषय में चर्चा की साथ ही आदरणीय प्रधानमंत्री जी के जनपद चमोली के सीमांत क्षेत्र के गांवों को देश के मुख्य धारा में जोड़ने एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं,को जोड़ने के विषयक एवं ,महिलाओं एवं युवाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुंदर फर्स्वाण ने पूर्व समय में जब भारत तिब्बत व्यापार के समय जनजाति महिलाओं के योगदान की चर्चा की एवं महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे रहने का आह्वान किया। साथ आजीविका मिशन के ब्लॉक मिशन प्रबंधक दशोली मोहन नेगी एवं हिमोत्थान  परियोजना के प्रबंधक कैलाश काला ने सरकार द्वारा समूहों के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आजीविका मिशन के माध्यम महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं। प्रत्येक गांवों की महिलाओं अच्छा कार्य कर रही है, कागा गरपक के ग्राम प्रधान पुष्कर राणा ने भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा जनजाति महिलाओं के लिए चलाई जा रही अनेक प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी। जिससे उनको रोजगार से जोड़ने के बार में बताया। आज के कार्यक्रम में इस वर्ष उत्तराखंड में तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती नर्मदा देवी ने आपने कार्यों की जानकारी दी ,महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अपने किए कार्यों की जानकारी दी।  कैलाश पुर गांव समूह की अध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी ने कैलाशपुर में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

इस अवसर पर महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती भवानी देवी सुनीता देवी ,विमला देवी ,पूर्व प्रधान कागा गरपक बच्ची देवी ,उर्मिला देवी एवं एवं बद्रीनाथ वन प्रभाग के सभी कर्मचारी एवं वन आरक्षी शामिल रहे उन्होंने वन अग्नि सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया साथ विधिक प्राधिकरण की पी एल बी श्रीमती माहेश्वरी देवी एवं छेत्र की आशा कार्यकत्रियों श्रीमती राजेश्वरी देवी एवं सभी महिला मंगल दल की सदस्य एवं महिलाएं उपस्थित रही। अंत में गांव की सभी मातृशक्ति ने पौधारोपण करके कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply

Next Post

गोविंदघाट : हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी को जोड़ने वाला वैली ब्रिज का कार्य हुआ शुरू

गोविंदघाट में अलकनन्दा नदी पर 45 मीटर वैली ब्रिज का निर्माण कार्य हुआ शुरू, जिलाधिकारी ने कहा कि वैली ब्रिज 15 दिनों में आवाजाही के लिए हो जाएगा तैयार संजय कुंवर  पांच मार्च को गोविन्दघाट से हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी को जोड़ने वाला पुल पहाड़ी से चट्टान गिरने […]

You May Like