
रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना के तहत राउप्रावि गौचर की छात्राएं ले रही है प्रशिक्षण
केएस असवाल
गौचर : गौचर नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय गौचर में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना 2024 – 25 के अन्तर्गत छात्राओं की क्षमता संवर्धन हेतु आत्महत्या प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पुरूषोत्तम टम्टा द्वारा खेल विभाग अगस्त्यमुनि (रूद्रप्रयाग) के प्रशिक्षक उदय प्रताप सिंह बर्त्वाल को प्रशिक्षण के लिये आंमत्रित किया गया है। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा के इस प्रशिक्षण में विद्यालय में छात्राओं के साथ – साथ छात्र भी लाभान्वित हो रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापकों – विजेन्द्र सिंह कुंवर, दीपेंद्र सिंह बर्त्वाल, कुलदीप सिंह रावत व श्रीमती विजया सजवाण द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है।