ज्योतिर्मठ : हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली के नेत्र जांच शिविर में उमड़ी भारी भीड़ 

Team PahadRaftar

ज्योतिर्मठ : हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली के नेत्र जांच शिविर में उमड़ी भारी भीड़ 

संजय कुंवर, जोशीमठ

जनपद चमोली के अंतिम सरहदी नगर ज्योतिर्मठ में नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों के लिए श्री हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली के सौजन्य से शुक्रवार 7 मार्च को एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

नगर पालिका परिषद जोशीमठ के मुख्य परिसर में लगे इस महत्वपूर्ण नेत्र जांच शिविर में क्षेत्र के दूरस्थ गांव कर्छों, तुगासी, रिंगी,सुरैथोठा,थैंग,चाई,सुनील, दोडिल गांव, परसारी,औली रवि ग्राम,पांडुकेश्वर, बड़ागांव,लाम बगड़, सहित उर्गमघाटी के दर्जनों गांवों से आए सैकड़ों ग्रामीणों ने हंस फाउंडेशन पौड़ी सतपुली के आई कैम्प में एक्सपर्ट नेत्र विशेषज्ञ प्रशांत जुगरान और टेक्निकल स्टाफ की टीमों के सहयोग से लगे इस महत्वपूर्ण शिविर का लाभ उठाते हुए नेत्र संबंधी रोगों की जांच के साथ दवाइयों और नजर के चश्मे भी उपलब्ध कराई गए। क्षेत्र की समाजसेवी अनीता पंवार ने बताया की हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली द्वारा यह वृहद कैम्प ज्योर्तिमठ में लगाया गया है, जिसको लेकर यहां ग्रामीणों की भारी भीड़ नजर आई। क्यूंकि क्षेत्र में नेत्र संबंधी रोगी की अधिकता है और यहां इस तरह के कैंप काफी फायदेमंद साबित हो रहे हैं, कहा की जिन मरीजों की आंख के ऑपरेशन के लिए सतपुली रेफर किया गया है उन्हें 10मार्च को जोशीमठ से निःशुल्क वाहनों से सतपुली अस्पताल में ऑपरेशन के लिए ले जाया जाएगा। वहीं ग्रामीणों में इस कैम्प में बड़ी संख्या में भाग लेकर ये जरूर साबित किया है की सीमांत क्षेत्र में नेत्र संबंधी बीमारियों के लिए सरकारी तौर पर सुविधाएं ना के बराबर है इसलिए इस तरह के शिविरों की जरूरत नगर क्षेत्र में काफी फायदेमंद साबित हो रही है। इस कैम्प में आए करीब 25 से अधिक ग्रामीणों को मोतिया बिंदु सहित अन्य ऑपरेशन के लिए 10 मार्च को सतपुली बुलाया जाएगा। सभी का ऑपरेशन निःशुल्क रूप से किया जायेगा, और आने जाने रहने खाने का सभी खर्चा हंस फाउंडेशन अस्पताल द्वारा वहन किया जाएगा, वहीं इस शिविर में पुरुषो की तुलना में महिलाओं की अधिक भीड़ नजर आई। नेत्र चिकित्सा शिविर में डॉ प्रशांत जुगराण,कोऑर्डिनेटर दीपक गुसाई, सामाजिक कार्यकर्ता अनीता देवी ने अपना विशेष सहयोग दिया और कैम्प में करीब ओपीडी 170 के साथ ही इस बार आंख का ऑपरेशन 28 लोगों का होना है जो की 10/11 मार्च को सतपुली में निःशुल्क होगा।

Next Post

रुद्रप्रयाग की ग्रामीण महिलाएं दिल्ली में लेंगी विशेष प्रशिक्षण

रुद्रप्रयाग की ग्रामीण महिलाएं दिल्ली में लेंगी विशेष प्रशिक्षण, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा कदम लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से रुद्रप्रयाग जिले के तीनों विकासखंडों की महिलाओं को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, दिल्ली में विशेष प्रशिक्षण के लिए भेजा […]

You May Like