गौचर: बदरीनाथ हाईवे मलवा आने से हुआ बाधित, खोलने के प्रयास जारी

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : बदरीनाथ हाईवे पर मलवा आने से आवाजाही हुई बाधित। आवश्यक सेवाएं प्रभावित।

जानकारी के अनुसार आज सुबह बदरीनाथ हाईवे गौचर – कर्णप्रयाग के बीच चट्वापीपल में अचानक पहाड़ी से मलवा आने से बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया है। जिससे आवश्यक सेवाएं प्रभावित हुई है। वहीं हाईवे के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लगा है। यात्रियों द्वारा हाईवे खुलने का इंतजार किया जा रहा है। वहीं एन एच द्वारा हाईवे खोलने के प्रयास जारी है।

 

 

Next Post

ऋषिकेश : नेशनल विंटर गेम्स के लिए उत्तराखंड की 38 सदस्यीय टीम जम्मू-कश्मीर रवाना

गुलमर्ग : खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स हेतु 38 सदस्यीय उत्तराखंड स्कीइंग टीम कोच विकेश डिमरी की अगुवाई में जम्मू रवाना संजय कुंवर, ऋषिकेश उत्तराखंड की स्कीइंग टीम आज खेलो इंडिया विंटर गेम्स गुलमर्ग जम्मू कश्मीर के लिए आज सुबह ऋषिकेश से जम्मू कश्मीर रवाना हो गई। अंतराष्ट्रीय नॉर्डिक स्कीइंग […]

You May Like