ऊखीमठ : ओंकारेश्वर मन्दिर में शीतकालीन यात्रा में 17 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में शीतकालीन यात्रा धीरे – धीरे परवान चढ़ने लगी है। भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी ओंकारेश्वर मन्दिर में अभी तक 17 हजार से अधिक तीर्थ यात्री शीतकालीन यात्रा के साक्षी बन चुके।

भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर के अलावा केदारघाटी पहुंचने वाले तीर्थ यात्री सिद्धपीठ कालीमठ, कालीशिला, मक्कूमठ, विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी , शिव – पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में भी पूजा – अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व समृद्धि की कामना कर रहे है. भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी ओंकारेश्वर मन्दिर सहित अन्य तीर्थ स्थलों पर में तीर्थ यात्रियों की आवाजाही होने से स्थानीय तीर्थाटन – पर्यटन व्यवसाय मे इजाफा होने के साथ केदार घाटी पहुंचने वाले तीर्थ यात्री व पर्यटक तुंगनाथ घाटी व देवरियाताल की खूबसूरती से भी रूबरू हो रहे है.

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विगत वर्ष 8 दिसम्बर को भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर मे शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया गया था तथा शीतकालीन यात्रा के शुभारंभ होने के बाद से केदार घाटी पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की आवाजाही मे भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। जानकारी देते हुए केदारनाथ मन्दिर प्रभारी यदुवीर पुष्वाण ने बताया कि भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में अभी तक 10,364 पुरूष, 6993 महिला , 573 नौनिहाल तथा 42 विदेशी सैलानी सहित 17 हजार 972 तीर्थ यात्री ओंकारेश्वर मन्दिर में पूजा – अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व समृद्धि की कामना कर चुके है। उन्होंने बताया कि शीतकालीन यात्रा पर पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों मे भारी उत्साह देखा जा रहा है तथा ओंकारेश्वर मन्दिर में पहुंचने वाले तीर्थ यात्री व पर्यटक अन्य पर्यटक स्थलों की प्राकृतिक सौन्दर्य से भी रूबरू हो रहे है। सिद्धपीठ कालीमठ मन्दिर प्रबन्धक प्रकाश पुरोहित ने बताया कि सिद्धपीठ कालीमठ में भी तीर्थ यात्रियों की आवाजाही निरन्तर जारी है तथा आगामी चैत्र नवरात्रों के पावन अवसर पर और अधिक तीर्थ यात्रियों के पहुंचने की सम्भावना बनी हुई है । वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण ने बताया कि केदार घाटी पहुंचने वाले तीर्थ यात्री ओंकारेश्वर मन्दिर के अलावा अन्य तीर्थो मे भी पूजा – अर्चना कर मनौती मांग रहे है। ओंकारेश्वर मन्दिर प्रभारी रमेश नेगी ने बताया कि मुख्य कार्याधिकारी के निर्देश पर शीतकालीन यात्रा पर पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के प्रयास किये जा रहे है।

Next Post

गोपेश्वर : राजजात यात्रा तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, जिलाधिकारी ने यात्रा तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक गोपेश्वर : नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तैयारी बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने यात्रा मार्गों की स्थिति, पड़ावों पर […]

You May Like