
गोविन्दघाट : विनायक चट्टी क्षेत्र में एलटी लाईन,पोल क्षतिग्रस्त होने से विद्युत आपूर्ति ठप्प,बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थियों को हो रही बिन बिजली दिक्कत, ग्रामीणों ने खुद खड़े किए पोल।
संजय कुंवर लामबगड़
सीमांत क्षेत्र ज्योतिर्मठ की अलकनन्दा लामबगड़ घाटी के विनायक चट्टी से सटे आधे ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद विगत 27 फरवरी से अभी तक एल०टी० विद्युत लाईन पोल क्षतिग्रस्त होने से विद्युत आपूर्ति ठप्प है। जिसके चलते आधा गांव बिना बिजली के अंधेरे में रहने को विवश है। आलम ये है कि अब गांव के लोगों ने खुद ही श्रम दान कर LT लाईन के टूटे हुए दो खम्भों को खुद ही खड़ा कर दिया है। लेकिन अभी तक यहां बिजली आपूर्ति बहाल नही हुई है।
स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी दी कि बार-बार इस संबंध में बिजली विभाग जोशीमठ के जेई से लेकर लाईन मैन से इस बाबत वार्तालाप होने के बाद भी अभी भी विद्युत वितरण विभाग गहरी नींद सोए हुए है। जबकि इन दिनों बच्चों की बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है। बिना बिजली के स्कूली बच्चों के पठन पाठन में काफी दिक्कत आ रही है। ग्रामीणों ने मांग की है जल्द विनायक चट्टी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल की जाय अन्यथा विद्युत विभाग के खिलाफ अलक नन्दा घाटी के ग्रामीण जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।