
औली : हिमस्खलन की चेतावनी के बाद आज से विंटर डेस्टिनेशन औली पर्यटकों से गुलजार, पर्यटन गतिविधियां भी हुई शुरू
संजय कुंवर, औली, जोशीमठ
सूबे की एकमात्र हिम क्रीडा स्थली औली सहित चमोली जनपद के 2000मीटर से ऊपर के ऊंचाई वाले इलाकों में IMD देहरादून और रक्षा अनुसंधान भू सूचना विज्ञान प्रतिष्ठान चंडीगढ़ द्वारा जारी सोमवार 3 मार्च के बर्फबारी और हिम स्खलन के अलर्ट के बाद आज मंगलवार को औली में पर्यटकों की आवाजाही सहित सभी तरह की पर्यटन गतिविधियों एक बार फिर से संचलित होने लगी है।
मौसम खुलने पर औली में पर्यटक आने शुरू हो गए है, लिहाजा पर्यटन स्थली औली की रंगत फिर लौटने लगी है,विंटर डेस्टिनेशन औली में पर्यटकों की आमद पर लगी रोक के चलते जहां औली सहित आसपास के सभी होटल, लॉज, होम स्टे में रुके पर्यटकों को सुरक्षा के मद्देनजर रविवार और सोमवार को औली से वापस लौटा दिया गया था,सभी बुकिंग कैंसल करा दी गई थी, जिसको लेकर स्थानीय लोगों और होटल पर्यटन कारोबारियों भी हताश हो चले थे, पहली बार इस तरह एवलांच के अलर्ट के चलते औली को पर्यटक विहीन करने पर जहां नाराज पर्यटन कारोबारियों ने मंगल वार को तहसील जोशीमठ पहुंच कर एसडीएम जोशीमठ के माध्यम से सीएम धामी को ज्ञापन प्रेषित कर इस तरह के अलर्ट को वापस लेने की मांग की थी, ऐसे में औली में जो लॉक डाउन जैसा जो सन्नाटा मंगल वार को पसर गया था वो आज टूट गया है, जीएमवीएन औली की चेयर लिफ्ट का संचालन फिर शुरू होने ओर पर्यटकों के वाहनों के औली पहुंचने के साथ साथ स्नो स्कीइंग सहित फन स्कीइंग टायर ट्यूब राइडिंग हाइकिंग का लुत्फ उठा रहे पर्यटकों से औली बुग्याल की बर्फीली वादिया फिर से गुलजार हो चली है,आज सुबह बर्फबारी के बाद जब मौसम खुशगवार होने लगा तो पर्यटकों की आमद भी धीरे धीरे औली स्की स्लोप के आसपास बढ़ने लगी,औली में पर्यटकों की आवाजाही फिर से शुरू होने पर जहां पर्यटन कारोबारियों के चेहरे की खुशी लौट आई है, औली के पर्यटन कारोबारी और पर्यटकों को फन स्कीइंग सिखाने, ढाबा दुकान चलाने वाले स्थानीय युवा हरेंद्र सिंह,शिव प्रसाद, जयदीप भट्ट,प्रमोद पंवार,मयंक डिमरी, देवेंद्र सिंह,महेंद्र सिंह,का कहना है कि मंगलवार से औली में कम तादात में ही सही पर्यटकों के वाहनों की आवाजाही होने लगी है लिहाजा पर्यटक भी औली पहुंचने लगे है, औली में अच्छी बर्फबारी हुई है इसलिए देश के कोने कोने से पर्यटकों के समूह विंटर डेस्टिनेशन औली में विंटर वेकेशन मनाने अपने परिवार के संग पहुंच रहे हैं, ऐसे में एवलांच के अलर्ट के बाद अब फिर से औली में पर्यटकों की चहल कदमी शुरू हो चली है जो क्षेत्र त्र के पर्यटन कारोबारियों के सीजनल रोजगार के लिए अच्छी खबर है।