
संजय कुंवर
चमोली : जनपद में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय,विंटर डेस्टिनेशन औली में फिर हुआ हिमपात,निचले इलाकों में झमाझम बारिश।
पहाड़ों में मौसम का फिर बदला मिजाज,पश्चिमी विक्षोभ फिर हुआ सक्रिय, चमोली जनपद के ऊपरी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय,उच्च हिमालई क्षेत्रों में हो रहा हिमपात, विंटर डेस्टिनेशन औली में भी हो रही बर्फबारी धौली गंगा घाटी और अलक नन्दा घाटी में बारिश के चलते जन जीवन प्रभावित, जोशीमठ नगर सहित निचले इलाकों में दिन की शुरुआत तेज गर्जन और झमाझम बारिश के साथ, सीमांत क्षेत्र में बारिश के साथ कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का सितम शुरू, बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब,फूलों की घाटी, चिनाप वैली, सहित कुंवारी पास, गोरसों बुग्याल फिर हुए बर्फ से हुआ लकदक।