ऊखीमठ : यात्रा सीजन में केदारनाथ पैदल मार्ग पर दुकानों का संचालन करने वाले व्यवसायिकों की 2 मार्च को बैठक

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : विगत वर्ष तहसील प्रशासन की अनुमति पर गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग पर कच्ची दुकानों का संचालन कर चुके 670 दुकान स्वामियों की बैठक कल रविवार को ब्लॉक सभागार ऊखीमठ में प्रातः 10 बजे आहूत की गयी है जिसमें आगामी दो मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं व कच्ची दुकानों के संचालन पर विस्तृत चर्चा की जायेगी।

जानकारी देते हुए रामबाडा,घिनुरपाणी,गरूणचट्टी पुर्नवास संघर्ष समिति अध्यक्ष सन्दीप पुष्वाण ने बताया कि विगत वर्ष तहसील प्रशासन की अनुमति पर गौरीकुंड – केदारनाथ पैदल मार्ग पर 670 कच्ची दुकानों का संचालन किया गया था तथा कच्ची दुकानों के संचालन से केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने मे कच्ची दुकान स्वामियों का अहम योगदान रहा था। उन्होंने बताया कि आगामी दो मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा को सुगम व सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने तथा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर तहसील प्रशासन की अनुमति पर कच्ची दुकानों के संचालन हेतु आवश्यक बैठक रखी गयी है जिसमें सभी कच्ची दुकान स्वामियों की मौजूदगी आगामी यात्रा व दुकानों के संचालन पर विस्तृत चर्चा की जायेगी।

Leave a Reply

Next Post

गौचर : सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई केएस असवाल  गौचर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली ( गौचर ) में सेवा पूर्व विभाग के विभागाध्यक्ष एवं पूर्व प्रभारी प्राचार्य लखपत सिंह बर्त्वाल एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र सिंह नेगी की अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर संस्थान द्वारा उन्हें […]

You May Like