चमोली : बारिश को देखते हुए आज से नंदप्रयाग – सैकोट चमोली से होगी वाहनों की आवाजाही

Team PahadRaftar

बारिश को देखते हुए नंदप्रयाग चमोली राष्ट्रीय राजमार्ग को किया गया डायवर्ट, नंदप्रयाग सैकोट कौठियालसैंन चमोली से होगी वाहनों की आवाजाही

चमोली : जनपद में गुरुवार से लगातार हो रही वर्षा के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-07 के स्थान नन्दप्रयाग के निकट भूस्खलन क्षेत्र में लगातार पत्थर एवं मलबा गिर रहा है जिस कारण उक्त स्थान पर वाहनों के आवागमन से जनधन की हानि हो सकती है।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि वर्तमान में जनपद अन्तर्गत निरन्तर हो रही वर्षा एवं मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के द्वारा जारी पूर्वानुमान के दृष्टिगत आम जनमानस की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए नंदप्रयाग भूस्खलन जोन से वाहनों का आवागमन 28.02.2025 के मध्याह्न 12.30 बजे से 01.03.2025 की सांय 5.00 बजे तक तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाता है। इस अवधि में वाहनों का आवागमन नन्दप्रयाग-कोठियासैंण-चमोली – गोपेश्वर मोटर मार्ग से किया जाएगा। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Next Post

बड़ी खबर : बदरीनाथ माणा गांव में हिमस्खलन होने से 57 मजदूरों के दबने की खबर, रेस्क्यू टीम रवाना

जोशीमठ : चमोली जनपद में माणा गांव और माणा पास के मध्य हिमस्खलन की सूचना प्राप्त हुई है। जिसके बाद जिलाधिकारी संदीप तिवारी की ओर आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए रेस्क्यू कार्य करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि माणा गांव और माणा पास […]

You May Like