चमोली : बदरीनाथ, औली व हेमकुंड साहिब में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश ने बढ़ाई शीतलहर

Team PahadRaftar

चमोली : पश्चिमी विक्षोभ हुआ भारी,उच्च हिमालई क्षेत्रों में बर्फबारी निचले इलाकों में बारिश जारी,औली में हिमपात

संजय कुंवर

सूबे के पहाड़ी क्षेत्रों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सीमांत जनपद चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां आज सुबह से बर्फबारी हो रही है तो वहीं निचले इलाकों में सर्द हवाओं के साथ बारिश की बौछारें हो रही है।

विंटर डेस्टिनेशन औली में भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है यहां बर्फबारी हो रही है। इधर जोशीमठ क्षेत्र दिन के बाद ही पूरी तरह सर्द हवाओं के साथ बारिश और कोहरे के आगोश में नजर आ रहा है। नगर छेत्र में कड़ाके की सर्दी और बारिश के चलते जन जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। वहीं बद्रीनाथ धाम सहित फूलों की घाटी, हेमकुंड साहिब,चिनाप वैली कुंवारी पास से लेकर नीती घाटी के उच्च हिमालई क्षेत्र से सटे ऋतु प्रवासी गांवों में हिमपात होने से और ज्योतिर्मठ क्षेत्र सहित निचले इलाकों में जबरदस्त बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट आ गई है। ऊपरी हिमालई क्षेत्रों में हो रहे हिमपात और निचले इलाकों में हो रही झमाझम बारिश से पूरा धौली गंगा घाटी और अलक नन्दा घाटी शीतलहर के चपेट में आ गई है। वहीं क्षेत्र के 3000मीटर से ऊपर के इलाको में भारी हिमपात होने के अलर्ट के चलते जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन एसडीआरएफ वन विभाग आपदा प्रबंधन तंत्र भी अलर्ट मोड़ पर है, पर्यटकों और ट्रेकरों को इस मौसम में ऊंचाई वाले इलाकों में अगले 24 घटे तक अलर्ट को देखते हुए किसी भी तरह की एक्टिविटी पर जाने पर रोक लगाने को लेकर सतर्कता बरतने के साथ प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है।

Next Post

जोशीमठ : औली के बाद अब जोशीमठ में भी बर्फबारी, शीतलहर का सितम

ज्योतिर्मठ : पश्चिमी विक्षोभ का असर, सीमांत क्षेत्र में सर्दी और शीतलहर का सितम,विंटर डेस्टिनेशन औली से लेकर ज्योतिर्मठ नगर तक हो रही बर्फबारी संजय कुंवर, ज्योतिर्मठ पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश और बर्फबारी का सितम जारी है। बात अगर चमोली जनपद की […]

You May Like