ज्योतिर्मठ : आईटीबीपी प्रथम वाहिनी सेवानिवृत्त दिवस पर सैनिकों को किया सम्मानित

Team PahadRaftar

ज्योतिर्मठ : प्रथम वाहिनी आइटीबीपी बल में सेवानिवृत्त दिवस का आयोजन

संजय कुंवर 

मौसम के बदले मिजाज के चलते हो रही झमाझम बारिश की फुहारों के बीच प्रथम वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल सेवानिवृत्त दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें वाहिनी के कमांडेंट विजय कुमार ने सेवानिवृत्त हुए पदाधिकारियों का गर्मजोशी के साथ हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया।

इस अवसर पर वाहिनी कमांडेंट ने सेवानिवृत्त पदाधिकारियों को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त पदाधिकारी हमारे संगठन के अनुभवी और योग्य सदस्य हैं, और उनकी सेवाएं हमेशा याद रखी जाएंगी।

इस आयोजन में सेवानिवृत्त पदाधिकारियों के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे। वाहिनी कमांडेंट ने उन्हें भी धन्यवाद दिया और उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर वाहिनी कमांडेंट ने सेवानिवृत्त पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हमारे संगठन के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है, और हम सेवानिवृत्त पदाधिकारियों के योगदान को कभी नहीं भूलेंगे। इस अवसर पर चमोली जनपद के विभिन्न क्षेत्र से आए सेवानिवृत्त पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में अपने अपने योगदान को साझा करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया।

Next Post

गौचर : पालिटेक्निक गौचर का सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू

पालिटेक्निक गौचर का सात दिवसीय विशेष एनएसएस कैंप बसन्तपुर में हुआ शुरू केएस असवाल  गौचर : राजकीय पालीटेक्निक गौचर का सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर नगरपालिका क्षेत्र गौचर के बसन्तपुर वार्ड में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर शिविरार्थियों द्वारा बेहतरीन प्रस्तुतीकरण सराहनीय रहा। […]

You May Like