जोशीमठ: ओरेंज अलर्ट थमा,असर सीमांत धौली अलकनंदा घाटी में बारिश और बारिश के बाद मौसम हुआ खुशगवार
संजय कुँवर जोशीमठ
मौसम विभाग के 24 घण्टे के ओरेंज अलर्ट के चलते सीमांत जोशीमठ क्षेत्र की धौली गंगा और अलकनंदा घाटी के उंचाई वाले इलाकों में पिछले 24 घंटो में जबरदस्त हिमपात देखने को मिला है। वहीं मध्य अप्रैल में पहली बार पर्यटन स्थली औली में ओरेंज अलर्ट के कारण सफेद बर्फ के फोहों की बरसात देखने को मिली,
बद्रीनाथ धाम सहित हेमकुंड साहिब चिनाप घाटी,कुँवारी पास,गोरसों,द्रोणागिरी घाटी में अप्रैल माह के मध्य में आये इस मौसमी बदलाव से एकबार फिर बर्फ बारी हुई है तू निचले इलाकों में खूब बारिश हुई है,हालांकि आज एकबार फिर चटक धूप के साथ क्षेत्र में मौसम खुशगवार हो चला है लेकिन ओरेंज अलर्ट से आये इस मौसमी बदलाव से किसानों को जरूर राहत मिली है।