ऊखीमठ : मद्महेश्वर घाटी राऊलैक के विभिन्न राजस्व ग्राम शीघ्र यातायात से जुड़ेंगे, ग्रामीणों ने जताया आभार

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : मदमहेश्वर घाटी की ग्राम पंचायत राऊलैक के विभिन्न राजस्व ग्राम शीघ्र यातायात से जुड़ने जा रहे हैं.

पीएमजीएसवाई द्वारा राऊलैक के विभिन्न राजस्व ग्रामों को यातायात से जोड़ने के लिए तीन किमी मोटर के प्रथम चरण का सर्वेक्षण पूरा किया गया है. मोटर मार्ग का सर्वेक्षण शुरू होने पर ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ है तथा ग्रामीण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज व केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल का आभार व्यक्त किया है. मोटर मार्ग निर्माण से राऊं , निगाल,मालतोली ,झकणी व चकचौकी सहित ग्राम पंचायत राऊलैक के विभिन्न राजस्व ग्राम यातायात से जुड़ेंगे वहीं सिद्धपीठ कालीशिला जाने वाले तीर्थ यात्रियों को यातायात सुविधा मिलेगी तथा मदमहेश्वर घाटी के तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय में भारी इजाफा होने के साथ स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा.

बता दें कि खूबसूरत राऊलैक हिल स्टेशन द्वितीय केदार मदमहेश्वर यात्रा व सिद्धपीठ कालीशिला यात्रा का मुख्य पड़ाव माना जाता है तथा ऊखीमठ – रासी – अकतोली मोटर मार्ग के दोनों किनारे बसे राऊलैक में धीरे – धीरे होम स्टे योजना परवान चढ़ने लगी है। राऊलैक के विभिन्न तोकों को यातायात से जोड़ने के लिए ग्रामीणों द्वारा विगत 15 वर्षो से मांग की जा रही थी। निवर्तमान प्रधान कमलेन्द्र नेगी ने बताया कि ग्राम पंचायत राऊलैक के विभिन्न तोकों को यातायात से जोड़ने के लिए पीएमजीएसवाई द्वारा तीन किमी मोटर मार्ग का सर्वेक्षण पूरा किया गया है तथा केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल के अथक प्रयासों से ग्रामीणों की 15 वर्षों की मांग शीघ्र पूरी होनी वाली है । वन पंचायत सरपंच दलीप रावत ने बताया कि मोटर मार्ग निर्माण से ग्राम पंचायत राऊलैक के विभिन्न राजस्व ग्रामों के यातायात से जुड़ने के साथ सिद्धपीठ कालीशिला की यात्रा मे भी वृद्धि होगी तथा ग्राम के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। राऊलैक – चकचौकी मोटर मार्ग का सर्वे होने पर राजेन्द्र सिंह, रमेश सिंह रावत, सुरेशा सिंह, मुकन्दी सिंह, बृजमोहन सिंह रौथाण , सुरेन्द्र सिंह आदि विभिन्न सामाजिक संगठनो व ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ,लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज व केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल का आभार व्यक्त किया।

Next Post

चमोली : नंदप्रयाग - सैकोट चमोली मोटर मार्ग को मिली वित्तीय स्वीकृति, डीएम ने दिए कार्य शुरू करने के आदेश

अनुराग थपलियाल  चमोली : नन्दप्रयाग – सैकोट – कोठियालसैंण चमोली बाईपास सड़क सुधारीकरण को मिली वित्तीय स्वीकृति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा बैठक में यात्रा मार्गों के साथ साथ वैकल्पिक मार्गों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों […]

You May Like