चैत्र नवरात्र के चौथे दिन सिद्धपीठ कालीमठ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने की पूजा, की विश्व कल्याण की कामना – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। चैत्र नवरात्रों के चौथे दिन सिद्धपीठ कालीमठ सहित क्षेत्र के विभिन्न शक्ति पीठों में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा – अर्चना कर मनौती मांग कर विश्व कल्याण की कामना की। श्रद्धालुओं द्वारा भगवती के शक्ति पीठों को विशेष रूप से सजाया गया है तथा ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोंच्चारण तथा महिलाओं के धार्मिक भजनों से भगवती के शक्ति पीठों सहित सिद्धपीठ कालीमठ का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है । क्षेत्र के सभी घरों में चैत्र नवरात्रों में विशेष पूजा – अर्चना की जा रही है।


शुक्रवार को सिद्धपीठ कालीमठ में विद्वान आचार्यों व वेदपाठियों द्वारा बह्म बेला पर पंचाग पूजन के तहत गणेश, कुबेर, पृथ्वी, अग्नि का पूजन कर भगवती काली सहित तैतीस कोटि देवी – देवताओं का आवाह्न कर आरती उतारी। ठीक नौ बजे सुबह से श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गयी थी। भगवती काली के भक्तों ने महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती, भैरव नाथ की विशेष पूजा – अर्चना कर तीन युगों से प्रज्वलित धुनी की भस्म धारण कर मनौती मांगी! वेदपाठी रमेश चन्द्र भटट् का कहना है कि भगवती काली का पावन तीर्थ सरस्वती नदी के किनारे बसा है तथा इस तीर्थ में श्रद्धालुओं को मनौवाछित फल की प्राप्ति होती है! पण्डित दिनेश प्रसाद गौड़ ने बताया कि चैत्र व शरादीय नवरात्रों में सिद्धपीठ कालीमठ में पूजा – अर्चना का विशेष महात्म्य है! पण्डित विपिन भटट् का कहना है कि सिद्धपीठ कालीमठ में वर्ष भर श्रद्धालुओं का आवागमन जारी रहता है! मठापति अब्बल सिह राणा ने बताया कि सिद्ध सिद्धपीठ कालीमठ का वातावरण इन दिनों भक्तिमय बना हुआ है तथा प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु भगवती कालीमठ के दर पर आकर पुण्य अर्जित कर रहे है! विनीता राणा ने बताया कि भगवती कालीमठ के दरबार में प्रतिदिन सांय को स्थानीय महिलाओं द्वारा धार्मिक भजनों से भगवती काली की महिमा का गुणगान किया जा रहा है! देव स्थानम् बोर्ड के अधिकारी बिक्रम सिंह रावत ने बताया कि चैत्र नवरात्रों के चौथे दिन दिल्ली उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोडा़ व पूर्व राज्य मंत्री अशोक खत्री सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवती काली के दरवार में पूजा – अर्चना कर पुण्य अर्जित किया।

Next Post

शनिवार को तपोवन बैराज साइट से मिला और एक शव, अब तक 80 शव बरामद - संजय कुंवर तपोवन

ऋषि गंगा तपोवन आपदा अपडेट :तपोवन बैराज साईट से आज एक और शव मिला,, 124 अभी भी लापता, संजय कुँवर तपोवन चमोली जनपद के रैंणी तपोवन की भीषण दैवीय आपदा में लापता लोगों की खोजबीन लगातार जारी है। शनिवार को तपोवन बैराज साइड से एक और शव बरामद हुआ। जिला […]

You May Like