ऊखीमठ : 26 फरवरी महाशिवरात्रि पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि होगी घोषित, तैयारियां शुरू

Team PahadRaftar

ग्रीष्मकाल के के लिए भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि 26 फरवरी महाशिवरात्रि पर्व पर होगी घोषित, शीतकालीन प्रवास ओंकारेश्वर मन्दिर में तैयारियां हुई शुरू

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ :  द्वादश ज्योतिर्लिंगों मे अग्रणी व पर्वतराज हिमालय की गोद मे बसे भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने व पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर से धाम रवाना होने की तिथि आगामी 26 फरवरी को महाशिव रात्रि पर्व पर पंचाग गणना के अनुसार घोषित की जायेगी। मन्दिर समिति द्वारा तिथि घोषित होने की तैयारियां शुरू कर दी गयी है। वहीं भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर सहित केदार घाटी के सभी तीर्थ स्थलो मे शीतकालीन यात्रा धीरे – धीरे परवान चढ़ने लगी है । जानकारी देते हुए केदारनाथ मन्दिर प्रभारी यदुवीर पुष्वाण ने बताया कि भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने व पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर से कैलाश रवाना होने की तिथि आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर मे रावल भीमाशंकर लिंग, मन्दिर समिति के उच्चाधिकारियों व विद्वान आचार्यों की मौजदूगी में पंचाग गणना के अनुसार घोषित की जायेगी। उन्होंने बताया कि मन्दिर समिति के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तिथि घोषित करने की तैयारियां शुरू कर दी गयी है। उन्होने बताया कि महाशिव रात्रि पर्व पर विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी देश के विभिन्न क्षेत्रो के श्रद्धालुओ द्वारा भण्डारे का आयोजन किया जायेगा तथा महाशिवरात्रि पर्व पर ही केदारनाथ धाम ,विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी ,द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम व ओंकारेश्वर मन्दिर मे आगामी यात्रा काल के 6 माह पूजा हेतु प्रधान पुजारियों की तैनाती की जायेगी। ओंकारेश्वर मन्दिर प्रभारी रमेश नेगी ने बताया कि भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर, सिद्धपीठ कालीमठ, विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी,शिव – पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण तथा तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ मे धीरे – धीरे शीतकालीन यात्रा परवान चढ़ने लगी है । बताया कि शीतकालीन यात्रा के परवान चढ़ने से मन्दिर समिति की आय मे वृद्धि होने के साथ स्थानीय तीर्थाटन व्यवसाय को भी बढ़ावा मिल रहा है । मन्दिर समिति वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डी एस भुजवाण ने बताया कि भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर मे प्रति दिन सैकड़ो तीर्थ यात्री पूजा – अर्चना व जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित कर रहे है।

Next Post

चमोली : 9 फरवरी को अगस्त्यमुनि में होगा कार्तिकेय नमाम्यहम् स्तूति का भव्य विमोचन, 48 को मिलेगा पंचकेदार सम्मान

चमोली  : भगवान कार्तिकेय की महिमा पर आधारित श्री कार्तिकेय नमाम्यहम् स्तूति का विमोचन 9 फरवरी को केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल द्वारा अगस्त्यमुनि में किया जा जाएगा। इस दौरान समाजिक, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, साहित्य एवं पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पंचकेदार दर्शन वार्षिक सम्मान से भी सम्मानित […]

You May Like