पांडुकेश्वर : बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि निहित होने की खुशी में पांडुकेश्वर में कुबेर उत्सव की धूम
संजय कुंवर
ऋतुराज पर्व बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अपने आराध्य देव श्री बदरी विशाल जी के श्री द्वार खुलने की तिथि तय होने की खुशी में पांडु नगरी पांडुकेश्वर में श्री कुबेर पंचमी टीका उत्सव का आयोजन किया गया है।
श्री कुबेर देवरा ग्राम कल्याण समिति पांडुकेश्वर के तत्वाधान में महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, सहित तीनों थोकों के अध्यक्षों और प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कुबेर मंदिर प्रांगण में पूजा-अर्चना सहित विशेष धार्मिक आयोजन संपादित किए गए, समिति के सचिव राम नारायण भंडारी ने बताया की आज बसंत पंचमी के पर्व यहां पांडु नगरी में भगवान श्री बदरी विशाल जी के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा होने की खुशी में यह कुबेर टीका पंचमी उत्सव मनाया गया है।
घाटी के आराध्य कुबेर भंडारी महाराज को समर्पित इस आयोजन में आज सुबह नित्य दैनिक पूजाओं भोग के साथ आज भगवान श्री कुबेर जी की दो नव निर्मित दिव्य छड़ियों का पूजन किया गया। जिसके पश्चात पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित महिला मंगल दल पांडुकेश्वर की महिलाओं का दल भजन कीर्तन के साथ श्री कुबेर जी के टीका उत्सव के लिए श्री बदरी विशाल जी उद्धव जी की शीतकालीन पूजा स्थली योग ध्यान बदरी मंदिर पहुंचा। जहां पूजा – अर्चना के बाद दोपहर में कुबेर मंदिर प्रांगण में गाडू उत्सव का आयोजन हुआ। कल सोमवार को श्री कुबेर भंडारे और भोग प्रसाद वितरण के साथ दो दिवसीय श्री कुबेर टीका पंचमी उत्सव का विधिवत समापन होगा।