ज्योतिर्मठ : पीएमएफबीवाई के तहत काश्तकारों के सभी बीमा क्लेम दावों के भुगतान स्टेट्स की जानकारी साझा करें बीमा कंपनी : सीएस वशिष्ट एसडीएम ज्योतिर्मठ
संजय कुंवर,जोशीमठ
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत, किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से हुई फसल हानि के लिए क्लेम का भुगतान किया जाता है. इस योजना के तहत, किसानों को बिना किसी कटौती के पूरी बीमित राशि का दावा मिलता है।
लेकिन सीमांत जनपद चमोली सहित सेब फल पट्टी ज्योतिर्मठ के उन्नतशील काश्तकारों को प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना 2023 का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है। जबकि यहां का काश्तकार 2023 सीजन में कम बर्फबारी के चलते सेब की घटी पैदावार और बेमौसमी ओला वृष्टि साइट अन्य प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुआ है। लिहाजा काश्तकार चिंतित और पसोपेश में है, इस संबंध में आज काश्तकारों के प्रतिनिधि मंडल ने एप्पल फाउंडेशन के सचिव अमित सती के साथ मिलकर एसडीएम जोशीमठ को ज्ञापन सौंपा और पीएम फसल बीमा योजना 2023 के क्लेम के संबंध में वार्ता भी की। वहीं सेब काश्तकार समीर डिमरी,बदरी सिंह,अमित सती,विक्रम सिंह गबर सिंह रावत, मोहन सिंह आदि का कहना था कि सेब का बीमा करने वाली एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा उन्हें क्लेम संबंधी कोई जानकारी साझा नही की जाती है। कई किसानों का क्लेम वापस आया था उन्हें भी अपने नए पुराने प्रीमियम के स्टेट्स के बारे में जानकारी लेनी थी लेकिन किससे पूछे। पिछले प्रीमियम की समय विधि भी पूरी हो चुकी है लेकिन किसानों को क्लेम कब मिलेगा इसकी सटीक जानकारी ही नहीं मिल पा रही है। वहीं उप जिलाधिकारी SDM ज्योतिर्मठ चंद्र शेखर वशिष्ट ने मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित बीमा कंपनी के उच्चाधिकारियों से फोन के माध्यम से वस्तु स्थिती स्पष्ट करने के निर्देश दिए। जिस पर बताया गया कि ओवर एरिया लेप्स की वजह से हुई देरी के चलते थोड़ा विलंब हो रहा है कंपनी भारत सरकार कृषि मंत्रालय और राज्य सरकार के निर्देश के तहत फसल बीमा योजना के लाभाविंतो के हित में ही कार्य कर रही है। बीमा क्लेम की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, लिहाजा कंपनी जल्द 10 फरवरी से सभी काश्तकारों के सेब के फसल का बीमा क्लेम प्रोसीजर तेजी से शुरू करने जा रही है। वहीं किसानों का कहना है कि कंपनी द्वारा बीमा क्लेम संबंधी कोई भी जानकारी उन्हें साझा नहीं की जाती है। जबकि पीएम फसल बीमा योजना केंद्र सरकार द्वारा किसान हित की योजना है लेकिन यहां समय अवधि जाने के बाद भी हमे अबतक बीमा क्लेम नही मिला है। जिसके चलते सीमांत के किसान दुविधा में है। इस पर एसडीएम जोशीमठ द्वारा बीमा कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए की जल्द अपने एक कोर्डिनेटर को जोशीमठ भेज कर सेब काश्तकारों की जो भी समस्या हो उसका निराकरण कराएं। दरअसल PMFBY योजना के तहत वर्ष 2016 से देश में किसानों की रवि और खरीफ की फसलों को प्राकृतिक आपदा और बेमोसमी बारिश,ओला वृष्टि सूखा सहित अन्य कारकों से नुकसान होने पर फसल बीमा के जरिए मिलने वाली बीमा क्लेम से लगातार राहत मिल रही है। खासकर चमोली जनपद में रवि की फसल के तहत सेब संतरे आडू खुमानी प्लम का बीमा क्लेम लाभ किसानों के लिए संजीवनी साबित हो रहा था। लेकिन इस बार 2023 का फसल बीमा क्लेम अब तक नही मिलने से जहां क्षेत्र के सेब बागवानों में निराशा है वहीं बीमा कंपनी द्वारा किसी भी तरह की जानकारी क्षेत्र के सेब काश्तकारों तक शेयर नही करना काफी खल रहा है। काश्तकारों का कहना है की बीमा प्रीमियम भरने की तो एक निश्चित तारीख है लेकिन क्लेम मिलने की कोई निश्चित डेट नही है लिहाजा हम काश्तकारों की बात सुनने वाला कोई नही है।