ऊखीमठ। क्यूजा घाटी के कोटखाल हरिनगर में आगामी 13 अप्रैल से 22 अप्रैल तक 10 दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया जायेगा। श्रीराम कथा के आयोजन से ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह बना हुआ है। 10 दिवसीय श्रीराम कथा में कथावाचक राधिका केदारखण्डी द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र की महिमा का गुणगान किया जायेगा तथा नागेश्वरी कीर्तन मण्डली द्वारा संगीत पर साथ दिया जायेगा। जानकारी देते हुए शिक्षाविद सरोप सिंह नेगी ने बताया कि 13 अप्रैल को प्रातः आठ बजे जल कलश यात्रा के साथ श्रीराम कथा का शुभारंभ होगा तथा प्रतिदिन सुबह आठ बजे से दस बजे तक पंच पूजा व देव पूजन किया जायेगा तथा दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक कथावाचक राधिका केदारखण्डी द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र की महिमा का गुणगान किया जायेगा। बताया कि 20 अप्रैल को भव्य जल कलश यात्रा के जल से भगवान श्रीरामचंद्र सहित ब्यास पीठ का जलाभिषेक किया जायेगा तथा 21 अप्रैल को हवन तथा 22 अप्रैल को कन्या पूजन, पूर्णाहुति विशाल भण्डारा के साथ दस दिवसीय श्रीराम कथा का समापन होगा। श्रीराम कथा सचिव रघुवीर सिंह बिष्ट, अवतार सिंह नेगी, कृष्णा देवी, हरि हरानन्द गिरी, रधुनाथ सिंह नेगी, रामचंद्र सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह नेगी, बबीता देवी, संध्या, हरिशंकर ने दस दिवसीय श्रीराम कथा में आम जनमानस से सहभागिता का आवाहन किया है।
जीआईसी ऊखीमठ का अटल उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ चयन, नौनिहालों में उत्साह - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Sat Apr 10 , 2021