रूद्रप्रयाग : वाहन दुर्घटना में महिला चालक की मौत

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

रूद्रप्रयाग / ऊखीमठ :  जिला मुख्यालय रूद्रप्रयाग के निकट रूद्रप्रयाग – केदारनाथ नेशनल हाईवे पर भटवाडीसैंण के पास एक वाहन दुर्घनाग्रस्त होने से महिला चालक की मौत।

जानकारी के अनुसार आज सुबह 8:45 बजे के करीब रूद्रप्रयाग – केदारनाथ हाईवे पर भटवाडीसैंण में वाहन संख्या Uk07FU9979 दुर्घटनाग्रस्त होने 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ व डीडीआर एफ द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य किया गया। जिसमें वाहन चालक महिला कुशमलता पत्नी राजीव कुमार (42) वर्ष अगस्त्यमुनि को 108 की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा महिला को मृत घोषित किया गया है।

 

Leave a Reply

You May Like