औली : विंटर डेस्टिनेशन औली में पर्यटकों की आमद जारी, आज करीब 442 पर्यटकों ने चेयर लिफ्ट राइड का उठाया लुत्फ
संजय कुंवर, औली,जोशीमठ
विंटर डेस्टिनेशन औली में कम बर्फबारी के चलते नेशनल विंटर गेम्स की तिथियां जरूर टली है,लेकिन यहां की बर्फीली वादियों का दीदार करने और बर्फानी खेलों का लुत्फ उठाने औली आने वाले पर्यटकों की आवाजाही बदस्तूर जारी है।
जीएमवीएन औली के चेयर लिफ्ट इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद डिमरी ने बताया कि सोमवार 20 जनवरी को जहां 472 पर्यटकों ने चेयर लिफ्ट से औली की हंसी वादियों का लुत्फ उठाने के लिए टिकट लिए थे, वहीं आज भी करीब 442 पर्यटकों ने जीएमवीएन औली की इस चेयर लिफ्ट राइड का लुत्फ उठाया है, प्रदेश में निकाय चुनावों की सरगर्मियों के चलते अभी 25 जनवरी तक पर्यटकों का ये आंकड़ा यू ही रहेगा चुनावों के बाद 26 जनवरी से एक बार फिर हिम क्रीडा स्थली औली में पर्यटकों की भीड़ बढ़ेगी, फिलहाल औली टॉप और गोरसों बुग्याल की ओर अच्छी बर्फ पर्यटकों को आकर्षित कर रही है,पर्यटक यहां फन स्कीइंग टायर ट्यूब राइडिंग का मजा ले रहे है,तो स्की लिफ्ट प्वाइंट के आसपास कोर्स ट्रेनीज और स्थानीय स्कियर जोश खरोस के साथ अल्पाइन स्नो स्कीइंग की प्रेक्टिस करते नजर आ रहे हैं।