ज्योतिर्मठ : निकाय चुनावों का प्रचार-प्रसार थमा,अंतिम दिन नगर क्षेत्र के परसारी वॉर्ड में बीजेपी सभासद प्रत्याशी दुर्गी लक्ष्मण फरक्या के प्रचार-प्रसार में उमड़ा जनसैलाब
संजय कुंवर, परसारी/जोशीमठ
नगर क्षेत्र ज्योर्तिमठ के औली लग्गा परसारी,फरक्या ग्वाड़, परसारी वार्ड संख्या 8 के बीजेपी की सभासद प्रत्याशी श्रीमती दुर्गी लक्ष्मण फरकिया और पालिका अध्यक्ष पद के लिए सुषमा डिमरी के समर्थन में कार्यकर्ताओं के द्वारा घर – घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं और समर्थको में गजब का उत्साह एवं जोश नजर आया। इस अवसर पर परसारी वार्ड के विभिन्न विभिन्न मोहल्ले परसारी, बम्पा नाग, तिलंग धार,शांति नगर,रोहगढ़ आदि स्थानों पर प्रचार-प्रसार संपन्न कराया गया,ठीक सांय 5 बजे के बाद चुनावी शोरगुल थम गया है।