जोशीमठ : पालिका अध्यक्ष एवं सभासद प्रत्याशियों को भाजपाइयों ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर मांगे वोट

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : भाजपा प्रत्याशी सुषमा डिमरी एवं सभासदों के लिए कार्यकताओं ने औली में डोर टू डोर जनसंपर्क कर मांगे वोट।

भाजपा ज्योतिर्मठ नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सुषमा डिमरी एवं परसारी वार्ड सभासद प्रत्याशी श्रीमती दुर्गी लक्ष्मण फरकिया के समर्थन में आज बीजेपी कार्य कर्ताओं की टोली अंतर्राष्ट्रीय हिम क्रीड़ास्थल औली , मनौटी,औचा टीवी टावर आदि तोकों में तेजी से डोर टू डोर प्रचार-प्रसार अभियान को गति देते नजर आए। हाथों में बीजेपी का झंडा और प्रचार सामग्री लिए जबरदस्त नारे बाजी के साथ बीजेपी की पालिका अध्यक्ष और परसारि वॉर्ड की सभासद पद की प्रत्याशी समर्थक कार्यकर्ता का जोश देखते ही बनता नजर आ रहा था।

Next Post

ऊखीमठ : रूद्रप्रयाग की बेटी अंजली ने राष्ट्रीय मैराथन में हासिल किया दूसरा स्थान, खुशी की लहर

रुद्रप्रयाग की बेटी का परचम : अंजली ने राष्ट्रीय मैराथन में हासिल किया दूसरा स्थान  ऊखीमठ  जनपद रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ तहसील के देवर गांव की होनहार बेटी अंजली ने गोवा में आयोजित राष्ट्रीय रेड रन मैराथन में 10 किलोमीटर दौड़ में देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम […]

You May Like