संजय कुंवर
जोशीमठ : भाजपा प्रत्याशी सुषमा डिमरी एवं सभासदों के लिए कार्यकताओं ने औली में डोर टू डोर जनसंपर्क कर मांगे वोट।
भाजपा ज्योतिर्मठ नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सुषमा डिमरी एवं परसारी वार्ड सभासद प्रत्याशी श्रीमती दुर्गी लक्ष्मण फरकिया के समर्थन में आज बीजेपी कार्य कर्ताओं की टोली अंतर्राष्ट्रीय हिम क्रीड़ास्थल औली , मनौटी,औचा टीवी टावर आदि तोकों में तेजी से डोर टू डोर प्रचार-प्रसार अभियान को गति देते नजर आए। हाथों में बीजेपी का झंडा और प्रचार सामग्री लिए जबरदस्त नारे बाजी के साथ बीजेपी की पालिका अध्यक्ष और परसारि वॉर्ड की सभासद पद की प्रत्याशी समर्थक कार्यकर्ता का जोश देखते ही बनता नजर आ रहा था।