ऊखीमठ : केदारनाथ विधानसभा की तीनों नगर पंचायत सीटों पर भाजपा भारी मतों से होगी विजय

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : बदरी – केदार मन्दिर समिति निवर्तमान सदस्य श्रीनिवास पोस्ती ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक राष्ट्र के सबसे सशक्त दल भाजपा की माला जिसकी श्रृंखला उतर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक फैली हुई है जिसके मेरु के रूप हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है और नित्य इस माला में नए सदस्यों के रूप में मोती जुड़ते जा रहे हैं इसी क्रम में हमारे प्रदेश उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में वर्तमान में उत्तराखंड में नगर निगम नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं, जिसमें भाजपा को विजयश्री निश्चित प्राप्त होगी। 2024 में केदारनाथ विधानसभा में हुए उपचुनाव मे विपक्ष के द्वारा विजय प्राप्त करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए गए थे लेकिन जनता के द्वारा उन सभी को दरकिनार किया गया और श्रीमती आशा नौटियाल को भारी मतों से विजयी बनाया गया। उन्होंने कहा कि सर्वविदित है कि देश के प्रधानमंत्री मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी ने हमारे पौराणिक धार्मिक स्थलों को भव्यता देने का जो संकल्प किया है उसी क्रम में हमारे केदारनाथ विधानसभा में आने वाली तीन नगर पंचायत अगस्त्यमुनि जहां अगस्त्य ऋषि का पौराणिक मंदिर है। उखीमठ में ओंकारेश्वर मन्दिर जो कि भगवान श्री केदारनाथ का शीतकालीन गद्दी स्थल है और गुप्तकाशी जहां काशी विश्वनाथ का पौराणिक मन्दिर है जहां पहली बार नगर पंचायत का चुनाव होने जा रहा है, निःसन्देह तीनों नगर पंचायतों में भाजपा को प्रचण्ड बहुमत मिलेगा तथा तीनों नगर पंचायतों में भाजपा अधिकृत प्रत्याशियों की जीत होगी।

Next Post

जोशीमठ : महाविद्यालय में 115 एनसीसी कैडेट्स ने ए प्रमाणपत्र के लिए दी परीक्षा

लक्ष्मण नेगी  जोशीमठ : जोशीमठ ब्लॉक के 115 एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी ए प्रमाण पत्र की परीक्षा में किया प्रतिभाग। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में रविवार को एनसीसी के ए प्रमाण पत्र के लिए लिखित परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में जोशीमठ विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज बड़ागांव,राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन, […]

You May Like