औली : विश्व हिम दिवस की धूम, 75 वर्षीय पद्म श्री मोहन सिंह गुंजियाल के मार्ग दर्शन में स्कियरों ने औली से प्लास्टिक मुक्ति का लिया संकल्प
संजय कुंवर, औली जोशीमठ
उत्तराखंड की शीतकालीन पर्यटन नगरी औली में 14 वां विश्व हिम दिवस की धूम रही। इंटर नेशनल स्कीइंग फेडरेशन के मार्ग दर्शन में प्रति वर्ष जनवरी के तीसरे सप्ताह के रविवार को सभी 45 सदस्य देशों में यह एनुअल स्नो फेस्टीबल मनाया जाता है।
औली में बर्फ से खेलते बच्चे
जिसके तहत स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड,आईस स्केटिंग एसोसिएशन चमोली,द्वारा विंटर डेस्टिनेशन औली की बर्फीली ढलानों में स्कीइंग खिलाड़ियों पर्यटकों और स्थानीय पर्यटन कारोबारियों के साथ मिल कर वर्ल्ड स्नो डे सेलिब्रेशन किया। जिसके तहत, बच्चों ने जहां स्नो मेन बनाने से लेकर फन स्कीइंग, टायर ट्यूब राइडिंग, स्नो बोर्डिंग सहित स्नो ट्रैकिंग का लुत्फ उठाया, आईस स्केटिंग एसोसिएशन चमोली द्वारा पर्यटकों को बर्फ के प्रति जागरूक करते हुए स्नो स्पोर्ट्स के बारे में जानकारी दी।
स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन उत्तराखंड के संतोष सिंह ने इस अवसर पर पर्यटकों से अपील की की औली की प्राकृतिक सुन्दरता को कायम रखना हम सभी का सामाजिक दायित्व भी है लिहाजा आज हम वर्ल्ड स्नो डे जैसे अवसर पर औली के पर्यावरण को बचाने और बर्फ को सुरक्षित रखने का संकल्प भी लें। वहीं विश्व हिम दिवस के अवसर पर औली की ढलानों पर स्नो स्कीइंग का लुत्फ उठा रहे 75 वर्षीय एवरेस्टर/ पद्म मोहन सिंह गुंजियाल ने सभी स्कियरों और पर्यटकों से अपने अनुभव साझा करते हुए स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन उत्तराखंड सहित सभी स्कीइंग खिलाड़ियों और पर्यटन कारोबारियों को विश्व हिम दिवस की शुभ कामनाएं दी, और सभी स्कियरों और पर्यटन कारोबारियों को औली बुग्याल को प्लास्टिक कूड़ा मुक्त रखने का संकल्प भी दिलाया, स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन उत्तराखंड के कोर्डिनेटर मीडिया प्रभारी संजय कुंवर ने बताया कि अंत राष्ट्रीय स्की महा संघ द्वारा अपने सदस्य देशों में बर्फ के प्रति जागरूकता पैदा करने और बच्चों और उनके परिजनों को स्नो स्पोर्ट्स खेलने को प्रेरित करने के उद्देश्य से वर्ष 2011से यह वर्ल्ड स्नो डे कार्यक्रम शुरू किया था।
बड़ी बात ये भी थी की पहला वर्ल्ड स्नो डे की मेजबानी करने का सौभाग्य FIS संस्था द्वारा हिम क्रीडा स्थली औली को ही दिया गया था ताकि भारत के इस शीत कालीन विंटर डेस्टिनेशन में देश विदेश के पर्यटकों की नजर पड़े, वही इस मौके पर औली स्लोप पर प्रेक्टिस कर रही उत्तराखंड स्की टीम के खिलाड़ियों ने अल्पाइन स्कीइंग के रोमांच और करतब दिखा कर वर्ल्ड स्नो डे को बेहतरीन बना दिया।