गोपेश्वर : चमोली जिले में 92 बच्चों को मिल रहा वात्सल्य योजना का लाभ

Team PahadRaftar

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जरूरतमंद 13 बच्चों को स्पॉन्सरशिप से जोड़ने की दी स्वीकृति 

स्पांसरशिप स्कीम के तहत जरूरतमंद अनाथ बच्चों को प्रतिमाह मिलेंगे 4-4 हजार रुपए 

वर्तमान में जनपद के 92 बच्चों को मिशन वात्सल्य योजना से किया जा रहा लाभान्वित

गोपेश्वर : चमोली जनपद में जरूरतमंद एवं अनाथ बच्चों को मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत स्पांसरशिप योजना से जोडकर लाभांन्वित किया जा रहा है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शनिवार को 13 अन्य बच्चों को स्पांसरशिप योजना से जोड़ने की स्वीकृति दे दी है। वर्तमान में जनपद के अनाथ, देखरेख एवं संरक्षण वाले 92 बच्चों को योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। मिशन वात्सल्य योजना से इन बच्चों को प्रत्येक माह 4-4 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

जिला प्रोबेशन अधिकारी धनंजय लिंगवाल ने बताया कि जिलाधिकारी ने बाल कल्याण समिति, बाल संरक्षण इकाई और चाइल्ड हेल्पलाइन को स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ जरूरतमंद बच्चों को पहुंचाने के निर्देश दिए थे। जनवरी माह में समिति ने 13 जरूरतमंद बच्चों को चिन्हित किया गया। जिलाधिकारी ने इन सभी जरूरतमंद बच्चों को स्पॉनसरशिप योजना से जोड़ने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। जरूरतमंद एवं अनाथ बच्चों के पालन पोषण एवं शिक्षा हेतु मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 4000/-की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Next Post

ऊखीमठ : मद्महेश्वर घाटी के गडगू गांव में भव्य जाख मेले का आयोजन, श्रद्धालुओं ने की सुख-समृद्धि की कामना

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : मदमहेश्वर घाटी की सीमांत ग्राम पंचायत व सुरम्य मखमली बुग्यालों की तलहटी मे बसे गडगू गांव से लगभग तीन किमी दूर सुरम्य मखमली बुग्यालों में एक दिवसीय जाख मेले का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर क्षेत्र की खुशहाली व विश्व समृद्धि […]

You May Like