जोशीमठ : ट्रिपल इंजन सरकार बनने से सीमांत का होगा अभूतपूर्व विकास : सीएम धामी

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी के जन समर्थन में पहुंचे सीएम धामी ने सीमांत की जनता से भाजपा सुषमा डिमरी प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाने की अपील।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जोशीमठ नगर पहुंच भाजपा प्रत्याशी सुषमा डिमरी के जनसमर्थन पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा विकास के महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से विकास की गति और तेजी से बढ़ेगी, इसलिए भाजपा प्रत्याशी सुषमा डिमरी को अपना आशीर्वाद दे कर भारी मतों से विजय बनाए।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज इस सभा में जनता का अपार समर्थन व विशेषकर मातृशक्ति का आशीर्वाद मिला उसे देखकर भाजपा उम्मीदवारों की प्रचंड जीत के प्रति आश्वस्त हूं। सीएम ने कहा कि जहां भाजपा प्रदेश के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है, वहीं कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है और सनातन धर्म को अपमानित करने का कार्य किया है।

निश्चित तौर पर भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनने पर क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास होगा और नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रत्येक नागरिक को इसका लाभ मिलेगा।

Next Post

गोपेश्वर : सीएम धामी ने भाजपा प्रत्याशियों के जनसमर्थन में किया विशाल जनसभा को सम्बोधित, कहा ट्रिपल इंजन जरूरी

गोपेश्वर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए नगर क्षेत्र की विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। साथ ही सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाई। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस […]

You May Like