पीपलकोटी : निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी आरती नवानी ने घर-घर जाकर मांगा जनता का आशीर्वाद

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

पीपलकोटी : नगर पंचायत पीपलकोटी में भाजपा – कांग्रेस के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। यहां निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा – कांग्रेस को सीधा टक्कर दे रहे हैं!

अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क करती आरती नवानी

चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव नगर पंचायत पीपलकोटी में अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी आरती नवानी ने अपने महिला एवं अन्य समर्थकों के साथ अपना प्रचार – प्रसार अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने नगर क्षेत्र के सभी चार वार्डों में घर – घर जाकर जनता से अपने पक्ष मतदान की अपील की। इस दौरान उन्होंने जनता से नगर क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास का भरोसा दिया। निर्दलीय प्रत्याशी आरती नवानी को नगर क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन भी मिल रहा है। ऐसे में नगर क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा – कांग्रेस को सीधा टक्कर दी रही है!

Leave a Reply

Next Post

देवाल : मोनाल टॉप की सुंदरता देख अभिभूत हुए पर्यटक

मोनाल टॉप की सुंदरता देख अभिभूत हुए पर्यटक, पर्यटन विभाग और जिलाधिकारी के सहयोग से जनपद चमोली के विभिन्न क्षेत्रों से 30 युवाओं का ग्रुप मोनाल टॉप का भ्रमण कर लौटा वाण गांव, पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा मोनाल ट्रैक। विंटर टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में हो रहा है […]

You May Like