गौचर : डीएलएड तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएं प्रारंभ

Team PahadRaftar

डीएलएड तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएं प्रारंभ

केएस असवाल 

गौचर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर (चमोली) में डीएलएड तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर (चमोली) में विगत 26 दिसंबर से प्रारंभ हुई द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 1 जनवरी को संपन्न हो गई थी।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली के परीक्षा प्रभारी रविंद्र सिंह बर्त्वाल ने बताया कि वर्तमान में डायट में डीएलएड के दो बैच प्रशिक्षणरत हैं जिसमें से डीएलएड सेमेस्टर की परीक्षाएं 1 जनवरी संपन्न हो गई।
परीक्षा प्रभारी रविंद्र सिंह बर्त्वाल ने यह भी बताया कि डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षु विभिन्न विद्यालयों में इंटर्नशिप में थे, इनकी फाइनल टीचिंग जनवरी अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है इसके बाद चतुर्थ सेमेस्टर का प्रशिक्षण भी संपन्न हो जाएगा।

सेवापूर्व प्रशिक्षण विभाग के विभागाध्यक्ष गोपाल प्रसाद कपरूवाण के अनुसार आज तृतीय सेमेस्टर का सत्र प्रारंभ हो गया। वर्तमान में द्वितीय सेमेस्टर में 39 एवं चतुर्थ सेमेस्टर में 36 प्रशिक्षु प्रशिक्षणरत हैं। ध्यातव्य है कि उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रामनगर के द्वारा डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर को किया गया था जिसके अंतिम परिणाम का इंतजार है, इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं भी प्रारंभ हो जाएगी।

Next Post

चमोली : जिले में अध्यक्ष पद के लिए 10 और 11 अभ्यर्थियों ने लिया नामांकन वापस, नंदप्रयाग में सबसे अधिक पांच ने अध्यक्ष पद के लिए लिया नाम वापस

जिले में नाम वापसी के बाद नंदप्रयाग में 01 तथा नंदानगर में 02 वार्ड सदस्य हुए निर्विरोध निर्वाचित, निकाय चुनाव से 10 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष और 11 अभ्यर्थियों ने सदस्य पद से लिया नाम वापिस। चमोली : चमोली जिले की 10 निकाय क्षेत्रों में 02 जनवरी को नाम वापसी का […]

You May Like