चमोली : जिले के निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के 2 और सदस्य के चार नामांकन हुए निरस्त

Team PahadRaftar

निकाय चुनाव को लेकर दाखिल नामांकन पत्रों की जांच पूरी,नगर निकायों में अध्यक्ष के पद के 02 और सदस्य पदों के 04 नामांकन निरस्त, 02 जनवरी तक नाम वापसी और 03 जनवरी को आवंटित होंगे प्रतीक चिन्ह

चमोली : चमोली में निकाय चुनाव में अध्यक्ष एवं सभासद पदों पर निर्वाचन लड़ने के लिए अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो चुकी है। जिले में नगर पालिका व नगर पंचायत के 10 अध्यक्ष पदों के लिए कुल 51 और सभासद के 64 पदों के लिए 157 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। जांच में अध्यक्ष पद के लिए दाखिल 02 नामांकन पत्र और सदस्य के 04 नामांकन पत्र निरस्त किए गए।

नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग और नगर पंचायत नंदप्रयाग में अध्यक्ष पद के एक-एक आवेदन निरस्त किए गए। जबकि नगर पालिका परिषद जोशीमठ, नगर पंचायत गैरसैंण, नगर पंचायत पीपलकोटी तथा नगर पंचायत नंदानगर में एक-एक सदस्य का नामांकन पत्र जांच में निरस्त किया गया। नामांकन पत्रों की जांच पूरी होने के बाद नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड-2 में केवल एक ही सदस्य का नामांकन वैध पाया गया है। नगर निकाय निर्वाचन के लिए नामांकन पत्रों की जांच पूरी होने के बाद अब 02 जनवरी तक नाम वापसी की जा सकती है। इसके बाद 03 जनवरी को अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना होगी।

चमोली जनपद की सभी 10 निकाय क्षेत्रों में 26111 महिला, 28063 पुरुष और 03 अन्य मतदाता सहित कुल 54177 मतदाता पंजीकृत है। सबसे अधिक 13162 मतदाता नगर पालिका परिषद गोपेश्वर में पंजीकृत हैं। इसमें 6491 महिला, 6668 पुरुष व 03 अन्य मतदाता शामिल है। जबकि सबसे कम 1395 मतदाता नगर पंचायत नंदानगर में पंजीकृत है। इसमें 653 महिला और 742 पुरुष मतदाता शामिल हैं। निकाय चुनाव के लिए जनपद की सभी निकाय क्षेत्रों कुल 80 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इसमें 26 पोलिंग बूथ संवेदनशील एवं 07 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। जिला प्रशासन निकाय चुनाव की समुचित तैयारियों में जुटा है।

Next Post

ऊखीमठ : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ राइंका का एनएसएस शिविर हुआ शुरू

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ :  राइंका मनसूना का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर राजकीय जूनियर हाईस्कूल गडगू में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारम्भ हो गया है. सात दिवसीय शिविर के आयोजन को लेकर नौनिहालों में भारी उत्साह बना हुआ है तथा सात दिवसीय शिविर में नौनिहालों के द्वारा स्वच्छता […]

You May Like