संजय कुंवर
औली : नूतन वर्ष के जश्न में डूबा पर्यटन स्थल औली, प्रकृति के नैसर्गिक सौंदर्य के साथ हनुमान मंदिर के दर्शन को पहुंच रहे हैं बड़ी तादाद में पर्यटक।
चमोली जिले के सीमांत जोशीमठ में दस हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित विश्व प्रसिद्ध हिमक्रिडा स्थल औली सैर के लिए हमेशा पर्यटकों की पहली पसंद रही। इस नूतन वर्ष 2025 को सैलिब्रिट करने के लिए भी देश – विदेश से हजारों पर्यटक औली में डेरा डाले हुए हैं। दिसंबर अंतिम सप्ताह में हुई अच्छी बर्फबारी से औली पहुंचे पर्यटक नववर्ष में सुबह से ही बर्फ से खेल रहे हैं और नूतन वर्ष को खूब इंजॉय कर यादगार बना रहे हैं। बड़ी तादाद में पर्यटक नव वर्ष की शुरुआत संजीवनी शिखर औली में स्थित हनुमान मंदिर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। औली में चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी नजर आ रही है, जिससे पर्यटक खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं औली होटल व्यवसायियों के चेहरे भी खिले हैं।