ऊखीमठ : प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह नेगी को सेवानिवृत्त पर दी भावभीनी विदाई

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ ; उप खण्ड शिक्षा कार्यालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात नरेन्द्र सिंह नेगी के सेवानिवृत्त होने पर एजुकेशनल मिनिस्टिलय एसोशियशन,समस्त विद्यालयों व उप खण्ड शिक्षा कार्यालय द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी।

विदाई समारोह मे विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों , ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा उप खण्ड शिक्षा कार्यालय मे तैनात अधिकारियों कर्मचारियों ने भागीदारी की । उप व खण्ड शिक्षा कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह मे वक्ताओं ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र सिंह नेगी के कार्यों की भूरी ‘ भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि नरेन्द्र सिंह नेगी ने सदैव त्याग व समर्पण की भावना से कार्य किया है तथा आपके नेतृत्व मे शिक्षा निर्देशालय से संचालित योजनाएं सीमांत विद्यालयों तक पहुंची है जिसका लाभ वहा अध्ययनरत नौनिहालों को मिला है । वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा संचालित हर योजना के संचालन मे आपका अहम योगदान अविस्मरणीय रहा है । वक्ताओं ने कहा कि आपका मृदुल व्यवहार ,निष्ठा ,त्याग व समर्पण की भावना को सदैव याद रखा जायेगा । वक्ताओं ने कहा कि मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र सिंह नेगी के विदाई का पल बडा ही भावुक है तथा आपके योगदान को शिक्षा विभाग सदैव याद करेगा । मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि शिक्षा विभाग मे कार्य करते हुए लम्बा अनुभव प्राप्त हुआ है तथा सभी अधिकारियो , कर्मचारियों के प्यार, प्रेम व सौहार्द को सदैव याद किया जायेगा क्योंकि विभाग द्वारा संचालित योजनाओ के संचालन मे हर अधिकारी ,कर्मचारी का सहयोग मिलने से उन योजनाओ का संचालन समय पर करने मे मदद मिली है । इस मौके पर एसोशिएशन जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद गोस्वामी , पूर्व जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह गुसाई, कुन्दन सिंह नेगी, योगम्बर सजवाण, विजेन्द्र पंवार, वीरपाल भट्ट, उमेद सिंह बिष्ट, आनन्द सिंह बडियारी, दर्शन सिंह बिष्ट, अतुल नेगी ,अखिलेश नेगी, अलका भट्ट, स्नेहा देवी, माधुरी, देवानंद गैरोला, दौलत सिंह बर्त्वाल, प्रेम सिंह राणा ,दिनेश सिंह नेगी ,जगदीश केडियाल, जितेन्द्र भण्डारी, बंशीधर गौड़ ,विनोद नेगी ,अनूप शुक्ला, अनूप तिवाड़ी ,संजय बर्तवाल ,बैंकट सेमवाल, शान्ति भट्ट मौजूद रहे।

Next Post

चमोली : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई किशोर न्याय बोर्ड की बैठक 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई किशोर न्याय बोर्ड की बैठक  चमोली : जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को समेकित बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत जिला बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड एवं चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक हुईं। जिसमें बाल संरक्षण योजना का लाभ जरूरतमंद […]

You May Like