केएस असवाल
गौचर : नगरपालिका गौचर के वार्ड नंबर 05 साकेत नगर मोहल्ला (मज्यू) तोक के निवासियों ने उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग को संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा गया है कि हमारे वार्ड के घरों में बरसाती नाले के गन्दे पानी की गम्भीर समस्या का समाधान यदि एक सप्ताह में नहीं किया गया तो हम मोहल्ला निवासी आगामी नगर निकाय चुनाव का बहिष्कार करने को बाध्य हो जायेंगे।
उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग को भेजें गये ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व में भी इस संबंध मे विभिन्न माध्यमों से आपको अवगत कराया गया था तथा उस समय आपके द्वारा बरसात के बाद इस समस्या के स्थायी समाधान का आश्वासन दिया गया था। लेकिन खेदजनक स्थिति ये है कि इस संबंध में अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। वार्डवासियों ने कहा कि वार्ड के घरों के अलावा भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी स्कवरों और घरों से आ रहे गन्दे पानी से आने जाने के सभी पैदल रास्ते भी चलने लायक नहीं रहे हैं। यदि एक सप्ताह में इस गम्भीर समस्या का समाधान नहीं निकला जाता है तो आगामी नगर निकाय चुनावों का हम लोग बहिष्कार करेंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन की प्रतिलिपियां जिलाधिकारी चमोली और क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल को भी प्रेषित की गई है।