जोशीमठ : सीमांत क्षेत्र में मौसम हुआ सुहावना, एवलांच की चेतावनी, प्रशासन अलर्ट

Team PahadRaftar

ज्योतिर्मठ: सीमांत में मौसम हुआ खुशनुमा,अब 3000मी०से ऊपर लेबल 3 ऑरेंज अलर्ट जारी, एवलांच की चेतावनी जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर

संजय कुंवर, जोशीमठ

करीब 50 घंटों से चल रहे पश्चिमी विक्षोभ और यलो अलर्ट के जबरदस्त असर के बाद आज सीमांत क्षेत्र ज्योतिर्मठ में बारिश और बर्फबारी थम गई है। लेकिन अब इन बर्फ से ढके ऊंचे पहाड़ों पर एवलांच के रूप में नया खतरा मंडरा रहा है।

और ये खतरा चमोली जनपद के 3000मीटर से ऊंचे इलाकों में लेबल 3 ऑरेंज अलर्ट के तौर पर देश में हिम और ग्लेशियर एवलांच स्टडी सेंटर GGRC चंडीगढ़ द्वारा जारी की गई चेतावनी है, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने भी सभी ब्लॉक स्तरीय आपदा प्रबंधन कमेटी को सतर्क रहने के आदेश दिए हैं, इधर दो दिनों के बाद ही सही सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में दिन की शुरुआत चटक गुनगुनी खिली धूप के साथ हुई है। खुशनुमा मौसम के चलते आज एक बार फिर से आम जन जीवन पटरी पर लौट आया है। सुबह से नगर क्षेत्र में लोगों ने खुल कर बंद कमरों से बाहर निकल कर सर्दी के सितम के बाद आज धूप का आनंद लिया, तो ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद खुले मौसम में दिन की शुरुआत अपने पशु धनों के जंगलों में घास चारा पत्ती लेने जाने से हुई है, बर्फबारी के बाद अब चटक धूप खिलने से ऊंचाई वाले इलाकों में हिम स्खलन का खतरा बड़ गया है,वहीं क्षेत्र के 3000मीटर से आगे के ऊंचाई वाले इलाकों में जिला प्रशासन ने एवलांच आने की संभावना के चलते अलर्ट जारी किया हुआ है।

Next Post

जोशीमठ : बदरीनाथ धाम में भारी बर्फबारी के बाद मौसम हुआ खुशगवार, पुनर्निर्माण कार्य पर लगा फिलहाल ब्रेक

संजय कुंवर  जोशीमठ : विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम में बीते दो दिनों से हो रही बर्फबारी के बाद आज मौसम खुल गया है, जिससे मास्टर प्लान कार्य में लगे श्रमिकों ने भी राहत की सांस ली हैं। वहीं पुनर्निर्माण कार्य पर अभी भी फिलहाल ब्रेक लगा हुआ है। बदरीनाथ धाम […]

You May Like