बड़ी खबर : बदरीनाथ हाईवे नंदप्रयाग – चमोली के बीच आवाजाही के लिए रहेगा खुला, रात्रि में रहेगा बंद, आदेश जारी

Team PahadRaftar

चमोली : बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग से चमोली के बीच सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक हो सकेगी आवाजाही। अब रात्रि के समय में 8 से प्रातः 6 बजे तक रहेगा मार्ग बंद। जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश।बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग में भूस्खलन का भारी मलबा अब काफी हद तक साफ कर लिया गया है। यहां पर सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी गई है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने इसके आदेश जारी कर दिए है। लेकिन रात्रि के समय में 8 बजे से सुबह 6 बजे तक मार्ग बंद रहेगा। शीतकालीन यात्रा और नववर्ष के आगमन पर काफी संख्या में पर्यटकों के आवागमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने एनएचआईडीसीएल को रात्रि के समय पर काम करने और दिन के समय में मार्ग को यातायात के लिए सुचारू रखने के निर्देश दिए है। नंदप्रयाग-चमोली हाईवे सुचारू होने से पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी।

Next Post

चमोली : निकाय चुनाव में आज अध्यक्ष पद के लिए 34 और सदस्य के लिए 110 ने लिए आवेदन पत्र

चमोली : नगर निकाय चुनाव को लेकर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, वहीं चुनाव लड रहे प्रत्याशियों द्वारा हर दिन बड़ी संख्या में आवेदन लिए जा रहे हैं। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत निर्वाचन में अध्यक्ष एवं सभासद पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया 27 दिसंबर से […]

You May Like