औली : बर्फबारी के बीच पर्यटकों से गुलजार हुआ औली, 1150 ने चेयर लिफ्ट से किया प्रकृति का दीदार

Team PahadRaftar

संजय कुंवर की ग्राउंड जीरो से खास रिपोर्ट 

औली:  विश्व प्रसिद्ध हिमक्रिडा स्थल औली में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जबरदस्त बर्फबारी हो रही है, वहीं करीब 1150 पर्यटकों ने उठाया जीएमवीएन चेयर लिफ्ट राइड का लुत्फ।

सूबे के पहाड़ी क्षेत्रों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक बार फिर से सक्रिय होने से उच्च हिमालई क्षेत्रों में आज सुबह से लगातार हिमपात जारी है,तो वहीं निचले इलाकों में मौसम के इस बदले मिजाज के चलते झमाझम बारिश होने से जबरदस्त ठंड के साथ-साथ शीतलहर का प्रकोप जारी है। सूबे की खूबसूरत विंटर डेस्टिनेशन औली में आज पश्चिमी विक्षोभ के बादलों ने जमकर सर्द हवाओं के साथ बर्फबारी कर औली में विंटर वेकेशन में बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंचे करीब 1500 पर्यटकों के मन की मुराद मानों पूरी कर दी हो।

आप देख सकते हैं इन तस्वीरों में हिम क्रीडा स्थली औली में इस मौसम की तीसरी बर्फबारी ने किस तरह विंटर डेस्टिनेशन औली को बर्फ से सराबोर कर दिया है। चारों ओर जहा तक नजर जाए बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है, वहीं आज देर सांय 5 बजे तक औली में जबरदस्त हिमपात होने से पूरा पैदल मार्ग बर्फ से फिसलन भरा हो गया। औली की बर्फीली वादियों का दीदार करने पहुंचे पर्यटकों को चेयर लिफ्ट राइड से लौटकर अपने होटलों और वाहनों तक आने जाने में इस दौरान बर्फ में पैदल चलने में दिक्कतें हुई।

शुक्रवार 27 दिसम्बर सुबह से ही जोशीमठ औली रोड पर पर्यटक वाहनों की खूब आवाजाही देखी गई। देखते ही देखते सुबह जीएमवीएन औली की चेयर लिफ्ट स्टार्टिंग प्लेटफार्म प्वाइंट पर चेयर लिफ्ट से औली की बर्फीली वादियों की सैर करने वाले पर्यटकों की लम्बी कतार लग गई। इस दौरान औली में सीजन की तीसरी बर्फबारी होने लगी लिहाजा पर्यटकों ने चेयर लिफ्ट से ही बर्फबारी के दीदार किए। दिन भर हिम क्रीडा स्थली औली में पर्यटकों ने बर्फबारी देखने के साथ-साथ हॉर्स राइडिंग, फन स्कीइंग,ATP बाईक राइड, स्नो स्कूटर,टायर ट्यूब राइडिंग,सहित गोरसों बुग्याल की वादियों तक स्नो ट्रैकिंग का आनंद लिया, स्नो स्कीइंग के शौकीनों ने भी क्लिफ टॉप होटल के सामने स्लोप पर जमकर स्कीइंग के लुत्फ उठाया। औली के होटल कारोबारी रविंद्र कंडारी बताते हैं की पहली बार बर्फ देखने औली पहुंचे पर्यटकों को आज बर्फबारी देखने को मिली तो वो खुशी से झूमने लगे, औली क्षेत्र में बढ़ते पर्यटकों की आमद से आज दिन भर विंटर डेस्टिनेशन औली पर्यटकों से गुलजार रही। जीएमवीएन औली के चेयर लिफ्ट इंचार्ज आरपी डिमरी ने बताया कि आज औली में अच्छी बर्फबारी देखने को मिल रही है। शुक्रवार दोपहर तक करीब 1150 पर्यटकों ने चेयर लिफ्ट से औली की हसीन वादियों का दीदार किया है। ऐसे ही बर्फबारी आज रात तक हुई तो कल शनिवार को पर्यटकों को कुछ अलग ही औली का नजारा देखने को मिलेगा। वहीं निचले इलाकों में आज रुक रुक कर बारिश होने से नगर क्षेत्र में भी तापमान में काफी गिरावट आई है। जोशीमठ नगर क्षेत्र के ऊपरी पहाड़ियों में हो रहे हिमपात और निचले इलाकों में हो रही बारिश के चलते पूरा जोशीमठ नगर क्षेत्र शीतलहर के आगोश में है, सर्द हवाओं के चलते यहां का आम जनजीवन काफी हद तक प्रभावित हुआ है लेकिन ये बारिश और बर्फबारी सीमांत के सेब काश्तकारों और पर्यटन कारोबारियों के लिए किसी सौगात से कम नही है, दो दिनों से लगातार मौसम के बदले मिजाज से जहां विंटर डेस्टिनेशन औली और उसके आसपास लोवर औली, टीवी टावर,सुनील इलाके के होटल,होम स्टे, टेंट कालोनियों में भी पर्यटकों की आमद बढ़ने से क्षेत्र में चहल पहल बढ़ने लगी है,जो कि क्षेत्र के शीतकालीन पर्यटन कारोबार के लिए शुभ संकेत बताया जा रहा है।

 

Next Post

बड़ी खबर : बदरीनाथ हाईवे नंदप्रयाग - चमोली के बीच आवाजाही के लिए रहेगा खुला, रात्रि में रहेगा बंद, आदेश जारी

चमोली : बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग से चमोली के बीच सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक हो सकेगी आवाजाही। अब रात्रि के समय में 8 से प्रातः 6 बजे तक रहेगा मार्ग बंद। जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश।बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग में भूस्खलन का भारी मलबा अब […]

You May Like