औली : क्रिसमस पर्व पर हिम क्रीडा स्थली औली आने वाले पर्यटकों के लिए मददगार बनी चमोली पुलिस

Team PahadRaftar

औली : क्रिसमस पर्व पर हिम क्रीडा स्थली औली आने वाले पर्यटकों के लिए मददगार बनी चमोली पुलिस

संजय कुंवर,औली/जोशीमठ

सफेद बर्फ की चादर ओढ़े विंटर डेस्टिनेशन औली में आज वाइट क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए पर्यटकों का उमड़ा सैलाब, चटक खिली धूप के बीच आज पर्यटकों ने औली गोरसों रूट पर स्नो ट्रैकिंग के साथ हॉर्स राइडिंग और जीएमवीएन की चेयर लिफ्ट राइड का भी जमकर उठाया लुत्फ, लेकिन 16 किलोमीटर के जोशीमठ औली मोटर मार्ग पर बर्फबारी के बाद सड़क पर गिरे पाले में हुई पर्यटक वाहनों को आवाजाही करने में हुई भारी दिक्कतें। जहां हर एक मोड़ पर मुस्तैदी के साथ खड़े पुलिस के जवानों ने किया पर्यटक वाहनों की मदद के लिए जोशीमठ पुलिस बनी पर्यटकों का सहारा।

जी हां हम बात कर रहे है उत्तराखंड की एकमात्र विंटर डेस्टिनेशन और हिम क्रीडा स्थली औली की जहां आज वाइट क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए पर्यटकों का जमवाड़ा लगा रहा, बर्फ की सफेद चादर से ढका शीत कालीन पर्यटन स्थली औली इस समय किसी स्वर्ग से कम नहीं लग रहा है,जो पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहा है। वर्ष के अंत में छुट्टियां मनाने और नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक औली पहुंच रहे हैं, जिससे यहां चहल-पहल और रौनक का माहौल बन गया है। हाल ही में हुई सीजन की दूसरी बर्फबारी के चलते औली जाने वाले रास्ते फिसलन भरे और खतरनाक हो गए हैं। बर्फीली सड़कों पर वाहनों को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में चमोली पुलिस के जवान देवदूत बनकर सामने आए हैं। अपनी जान जोखिम में डालकर, चमोली पुलिस के जवान सड़क के किनारे तैनात हैं और वाहन चालकों को सुरक्षित ढंग से आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं साथ ही चालकों को धैर्य और सावधानी बरतने की सलाह भी दे रहे हैं। बर्फीली ढलानों पर चढ़ने और उतरने में अनुभवी पुलिसकर्मी चालकों को सही दिशा-निर्देश देकर सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। चमोली पुलिस की इस मानवीय पहल की पर्यटकों और स्थानीय लोगों द्वारा जमकर सराहना की जा रही है। कई पर्यटकों ने सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की प्रशंसा करते हुए तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की मदद के बिना, औली तक पहुंच पाना बेहद मुश्किल होता।

Next Post

चमोली : कार दुर्घटना में दो की मौत, एक घायल

चमोली :  नंदा नगर घाट से नंदप्रयाग की ओर आ रही कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल हो सीएचसी घाट में भर्ती किया गया है। बुधवार को समय लगभग 5:15 बजे को घाट से नंदप्रयाग जाते हुए वाहन संख्या […]

You May Like