औली : औली में बर्फबारी के बाद पर्यटकों का उमड़ा हुजूम, चियर लिफ्ट से 723 पर्यटकों ने उठाया हसीन वादियों का लुत्फ

Team PahadRaftar

औली : क्रिसमस पर्व को लेकर विंटर डेस्टिनेशन औली पलकें बिछाए तैयार,जीएमवीएन चेयर लिफ्ट से 723 पर्यटकों ने उठाया वादियों का लुत्फ

संजय कुंवर, औली जोशीमठ

पहाड़ों में ताजा बर्फबारी के बाद पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है, चमोली जनपद के शीतकालीन पर्यटन स्थली औली में इस सीजन की दूसरी बर्फबारी के बाद औली गोरसों बुग्याल सफेद बर्फ की चादर से ढक गया है। क्रिसमस पर्व से पहले हुई इस बर्फबारी ने गढ़वाल हिमालय में पड़े सूखे को भी सफेद बर्फीले नजारे में बदल दिया है,बर्फबारी की उम्मीद लगाए पर्यटकों को औली की बर्फीली वादियां बेहद भा रही है। लिहाजा आज बर्फबारी के बाद विंटर डेस्टिनेशन औली में करीब 1000 पर्यटकों ने औली गोरसों की वादियों में बर्फ में खूब मौज मस्ती की, तो लम्बे समय बाद जोशीमठ के मुख्य बाजार में भी पर्यटकों की आमद नजर आई है, जो की विंटर टूरिज्म के लिए शुभ संकेत है। इधर जीएमवीएन औली चेयर लिफ्ट इंचार्ज आरपी डिमरी ने जानकारी दी है की आज बर्फबारी के बाद औली चेयर लिफ्ट में करीब 723 पर्यटकों ने हिमालय दर्शन के साथ साथ नंदा देवी इंटर नेशनल स्की स्लोप का लुत्फ चेयर लिफ्ट राइड के साथ उठाया है, उन्होंने बताया की बर्फबारी के बाद औली की वादियां पर्यटकों से गुलजार हो चली है,पर्यटक पंक्तियों में लगे अपनी बारी का इंतजार करते हुए भी काशी उत्साहित नजर आ रहे थे,वहीं कल क्रिसमस पर्व पर औली में होने वाली भीड़ भाड़ को लेकर जीएमवीएन औली की चेयर लिफ्ट प्रबंधन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली है सुबह साढ़े नो बजे से चेयर लिफ्ट राइडिंग स्टार्टिंग प्लेटफार्म से शुरू हो जाएगी जो लगभग सांय 4 बजकर 30 मिनट तक ज़ारी रहेगी, वहीं आज पर्यटकों ने औली रोड से लेकर बर्फीले बुग्यालों में जमकर बर्फ में अठखेलियां करी और विंटर वेकेशन को एन्जॉय किया। आज के पर्यटकों की इस बड़ी तादाद से जहां पर्यटन कारोबारी और होटल होम स्टे संचालकों में भी उत्साह नजर आ रहा है,स्थानीय पर्यटन कारोबारियों की माने तो इसी तरह का वेस्टर्न डिस्टरबेंस लगातार वादियों में सक्रिय हो तो शीतकालीन पर्यटन परवान चढ़ने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

Next Post

जोशीमठ : छात्रों को दिया मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण

संजय कुंवर  जोशीमठ : उत्तराखंड राज्य के ग्रामीण क्षेत्रो में स्वरोजगार सृजन के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को आत्मनिर्भर व स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। सरकार की दृढ़ संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए माटी संस्था, हिमवाल एवं राजकीय […]

You May Like