संजय कुंवर
चमोली : भाजपा ने नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी तैयारियां जोरों से शुरू कर दी है। जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी की अध्यक्षता में सभी मंडलों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर सभी निकायों को जीतने की रणनीति पर चर्चा की गई।
बैठक में कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, भाजपा जिला प्रभारी कुंदन परिहार, जिला सहप्रभारी राज्यमंत्री चंडी प्रसाद भट्ट बैठक में चर्चा की गई। चंडी प्रसाद भट्ट ने कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है। विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता आपसी सामंजस्य से चुनाव लडेंगे और प्रदेश नेतृत्व जिसे प्रत्याशी घोषित करेंगे वही सभी का प्रत्याशी होगा। और प्रत्याशी को जिताने में सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने कार्यकर्ताओं को चुनाव मैदान में आज से ही तैयारियां तेज करने को कहा।भाजपा जिला प्रभारी कुंदन परिहार ने कहा कि प्रत्याशी चयन भूमिका में पूर्ण रूप से पारदर्शिता होगी, प्रत्याशी चयन में सभी कार्यकताओं की राय को पर प्रमुखता दी है। इस अवसर पर बैठक में भाजपा जिला महामंत्री राकेश जोशी, ओबीसी मोर्चा का जिलाध्यक्ष विजय कपरवाण, भाजपा जिला मंत्री लक्ष्मण फर्किया, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र हटवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश डिमरी, नीतीश चौहान, यशवंत बिष्ट, सुभाष चमोली, कस्तूरा देवी, वीरेन्द्र राणा, नंदू बहुगुणा, महेंद्र राणा, राकेश रावत आदि मौजूद रहे।