जोशीमठ : मौसम का बदला मिजाज, नीति माणा घाटी सहित विंटर डेस्टिनेशन में सीजन की दूसरी बर्फबारी से पर्यटकों के खिले चेहरे, सीमांत शीतलहर की चपेट में
संजय कुंवर, ज्योतिर्मठ
चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों सहित सीमांत प्रखंड जोशीमठ की नीति माणा घाटी सहित विंटर डेस्टिनेशन औली में आज दोपहर बाद बदले मौसम के मिजाज से जहां इस सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है,जिसके चलते उच्च हिमालई क्षेत्रों बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब,चिनाप वैली, लार्ड कर्जन ट्रैक सहित नीति माणा घाटी के सरहदी गांवों में हिमपात जारी है, औली से नीति वैली तक नीति वैली 4x 4एक्सपीडिशन टूर का संचालन कर रहे औली के युवा साहसिक पर्यटन कारोबारी अंशुमन बिष्ट ने फरक्या गांव नीति से जानकारी दी है कि आज उनका पर्यटक दल धौली गंगा छेत्र के नीति घाटी में है और इस मिनी स्पीति वैली में आज सीजन का दूसरा हिमपात हमे देखने को मिला है जिसे देख कर पर्यटक काफी खुश हुए है,वहीं इस पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से गढ़वाल हिमालय की ऊंची चोटियों हाथी, घोड़ी, पालकी,बरमल, ओती का डांडा, स्लीपिंग लेडी, देव वन,विधान सहित दर्जनों अन्य चोटियों में सीजन का दूसरा हिमपात जारी है, कई दिनों से सूखे और वीरान पड़े इन सीमांत क्षेत्र के ऊंचे पहाड़ों और दरख्तो की रंगत लौट आई है, वहीं विंटर डेस्टिनेशन औली गोरसों में बर्फबारी का लुत्फ उठाने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे है,और पर्यटन स्थली औली में देर शाम बाद शुरू हुई हल्की बर्फबारी से पर्यटक इस कदर खुश हुए मानो उनकी मन की मुराद पूरी हुई है, बर्फबारी को देखने के लिए सुबह से आज पर्यटन स्थल औली में करीब 200पर्यटक पहुंचे है, औली में पर्यटन कारोबार चलाने वाले दिनेश भट्ट, जयदीप भट्ट, सोहन सिंह,प्रमोद पंवार, शिव प्रसाद थपलियाल ने इस बर्फबारी को लेकर खुशी जताते हुए कहा कि यह बर्फबारी अगर देर रात तक जारी रहती है तब जाकर कहीं मंगलवार करीब क्रिसमस पर्व तक पर्यटकों के लिए अच्छी बर्फ देखने को मिल सकेगी और औली गोरसों में डे हाईक सहित स्नो ट्रैकिंग का लुत्फ उठाने काफी तादात में पर्यटक पहुचेंगे, और होटल कारोबार सहित अन्य लोगो को अच्छा फायदा हो सकेगा उम्मीद सिर्फ अच्छी बर्फबारी पर टिकी हुई है, इधर नगर क्षेत्र में देर सांय हुई हल्की बारिश के चलते दिन भर सर्द हवाओं और ठंड के साथ जबरदस्त शीतलहर का प्रकोप रहा है, ऊपरी हिमालई क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी से निचले इलाकों में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है।