संजय कुंवर
पीपलकोटी : भाजपा ने नगर पंचायत पीपलकोटी चुनाव के लिए तैयारियां जोरों से शुरू कर दिया है, चुनाव पर्यवेक्षकों ने टिकट के लिए संभावित उम्मीदवारों की टटोली नब्ज।
नगर पंचायत पीपलकोटी चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है। अभी तक विभिन्न दौर की बैठक आयोजित कर चुनाव जीतने की रणनीति बनाई जा रही है। वहीं पर्यवेक्षकों की टीम ने बैठक आयोजित कर टिकट के संभावित दावेदारों की नब्ज भी टटोली। चुनाव पर्यवेक्षक रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, राज्यमंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता ऋषि कंडवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक कर अलग – अलग मिलकर रायशुमारी की गई।