गौचर : एयर एंबुलेंस सेवा पहाड़ के लिए हो रही वरदान साबित

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : एम्स ऋषिकेश की एम्बुलेंस सेवा का बुधवार को गौचर से भी शुभारंभ हो गया है। देर शाम यहां पहुंची हेली ऐम्बुलेंस ने एक मरीज को लेकर ऋषिकेश के लिए उड़ान भरी।

एम्स के नोडल अधिकारी व हैली सेवा के इंचार्ज डाक्टर मधुर उनियाल के अनुसार यह सेवा दुर्गम पहाड़ों के लिए निःशुल्क है। डॉक्टर्स के रेफरल से ही इमरजेंसी कंडीशन और किसी गंभीर स्थिति में इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। बृहस्पतिवार को गौचर हैलीपेड में अपराह्न एक बजकर तेईस मिनट पर पहुंच कर हैली सेवा के नर्सिंग अधिकारी तारा चन्द वर्मा एवं डा निशांत ने नारायण बगड़ क्षेत्र के गांव केवर तल्ला के पीड़ित संजय कुमार को ऐम्स लेजाकर तुरन्त उसका इलाज शुरू किया गया। ग्रामीणों ने सरकार की इस सराहनीय पहल की सराहना की है।

बात अपनी – अपनी

ऋषिकेश द्वारा संचालित और राज्य सरकार की ओर से समर्पित हेली एम्बुलेंस सदैव उत्तराखंड में इमरजेंसी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगी। गंभीर मरीजों व गर्भवतियों के लिए यह संजीवनी सेवा पूरी तरह से निःशुल्क सेवा है। उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एम्स का पूरा सहयोग।

प्रो. डॉ. मीनू सिंह, निदेशक एम्स

Next Post

Add

Add

You May Like