पीपलकोटी : बंड विकास मेले की सभी तैयारियां संपन्न, रजनी भंडारी करेंगी मेले का शुभारंभ

Team PahadRaftar

पीपलकोटी : बंड विकास औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेले की सभी तैयारियां संपन्न, निवर्तमान जिलापंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी करेंगी मेले का शुभारंभ।

20 से 26 दिसंबर तक आयोजित सात दिवसीय बंड विकास मेले की सभी तैयारियां संपन्न कर दी गई हैं। मेला समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मेले का शुभारंभ निवर्तमान जिलापंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी द्वारा किया जाएगा। वहीं मेले के पहले दिन क्षेत्रीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट कर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। मेले में क्षेत्र की महिला मंगल दलों द्वारा भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मेले को भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियां संपन्न कर दी गई है। इस अवसर पर संरक्षक अतुल शाह, शम्भू प्रसाद सती, महामंत्री हरीश पुरोहित, कोषाध्यक्ष ताजवर सिंह नेगी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Next Post

ऊखीमठ : एयर एंबुलेंस ने बचाई प्रीति की जान

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : मदमहेश्वर घाटी की सीमांत ग्राम पंचायत गौण्डार क जंगलों में घास काटते समय लड़की के पैर फिसलने से गम्भीर रूप से घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों द्वारा घायल लड़की को डंडी के सहारे लगभग पांच किमी पैदल तय कर रासी गाँव पहुंचाकर […]

You May Like