कार्तिक स्वामी मंदिर में रात्रि प्रवास के लिए पहुंची भगवती क्वारिका दिवारा यात्रा – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। विकासखण्ड अगस्तयमुनि की पट्टी तल्ला कालीफाट के छह जूला ग्रामीणों की अराध्य देवी भगवती क्वारिका की दिवारा यात्रा रविवार को रात्रि प्रवास के लिए देव सेनापति भगवान कार्तिक स्वामी के कुमार लोक पहुंच गई है। सोमवार को भगवान कार्तिक स्वामी व भगवती क्वारिका का लगभग 92 वर्षों बाद अद्भुत मिलन होगा तथा भगवती क्वारिका की दिवारा यात्रा क्रौच पर्वत तीर्थ से विदा होकर उसनतोली बुग्याल होते हुए रात्रि प्रवास के लिए भटवाडी गाँव पहुंचेगी तथा मंगलवार से भगवती क्वारिका का घर दिवारा शुरू होगा। भगवती क्वारिका की दिवारा यात्रा के कार्तिक स्वामी तीर्थ आगमन पर कार्तिक स्वामी मन्दिर समिति के पदाधिकारियों व सैकड़ों भक्तों ने दिवारा यात्रा का भव्य स्वागत किया।

रविवार को जनपद चमोली के विकासखण्ड पोखरी के पोगठा गाँव के कांलिका देवी मन्दिर में विद्वान आचार्य सुभाष भटट्, मनीष भटट् व मिथलेख भटट् ने ब्रह्म बेला पर पंचाग पूजन के तहत पृथ्वी, गणेश, कुबेर, अग्नि सहित तैतीस कोटि देवी – देवताओं सहित भगवती क्वारिका, कांलिका देवी व भगवान कार्तिक स्वामी का आवाहन कर हवन कर आरती उतारी तथा ठीक नौ बजे भगवती क्वारिका की दिवारा यात्रा कांलिका देवी मन्दिर से विदा हुई तथा पोगठा गाँव के विभिन्न तोको का भ्रमण कर ग्रामीणों व धियाणियो को आशीष दिया! भगवती क्वारिका की दिवारा यात्रा के नगर आगमन पर ग्रामीणों ने विभिन्न पूजा सामग्रियों से अर्ध्य लगाकर विश्व कल्याण की कामना की।

ठीक एक बजे भगवती क्वारिका की दिवारा यात्रा भगवान कार्तिक स्वामी के आधार शिविर स्कन्द नगरी पहुंचने पर कार्तिक स्वामी मन्दिर समिति सचिव बलराम सिंह नेगी, पुजारी नन्दुपुरी, ताजबर पुरी, जगमोहन करासी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह नेगी, सूरज सिंह नेगी ने पुष्प अक्षत्रो से दिवारा यात्रा का भव्य स्वागत किया तथा कांलिका कीर्तन मण्डली पोगठा की महिलाओं ने भगवती के भजनों से भगवती क्वारिका की महिमा का गुणगान किया। सोमवार को भगवती क्वारिका देवी व भगवान कार्तिक स्वामी का 92 बर्षो बाद अदभुत मिलन होगा तथा भगवती क्वारिका की दिवारा यात्रा क्रौच पर्वत तीर्थ से विदा होकर रात्रि प्रवास के लिए भटवाडी गाँव पहुंचेगी! 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक भगवती क्वारिका की वन्याथ का आयोजन किया जायेगा! इस मौके पर धीर सिंह झिक्वाण, महेश नेगी, मुकेश रावत, त्रिलोक सिंह नेगी, मेहरवान सिंह नेगी, कुवर सिंह नेगी, वीरपाल सिंह रावत, सुखदेव सिंह, राजवंशी राणा, अमित सिंह, सुरेश सिंह, रोहित सिंह, सागर सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Next Post

बदरीनाथ धाम और माणा बॉर्डर हाईवे पर जमी बर्फ को हटाने में जुटा बीआरओ - संजय कुँवर बदरीनाथ

बद्रीनाथ से बड़ी खबर संजय कुँवर बदरीनाथ भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर स्थित देश के अंतिम सरहदी गाँव माणा सहित माणा पास जैसे अति सामरिक संवेदनशील माणा बॉर्डर रोड से भारी बर्फ के बोल्डरों को हटाने का जिम्मा BRO संगठन बखूबी निभा […]

You May Like