ज्योतिर्मठ : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

Team PahadRaftar

ज्योतिर्मठ : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान समारोह, माताओं को भी कमला नेहरू सम्मान दिया गया।

संजय कुंवर, ज्योतिर्मठ

विद्या भारती से संबंध भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ में मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्री पंकज उप्रेती, विशिष्ट अतिथि विद्यालय के अभिभावक श्री सुखदेव महिपाल, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य श्रीमती सरोजनी नौटियाल, श्रीमती सरला देवी जी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्री बद्री सिंह नेगी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन से किया। इस अवसर पर विद्यालय 25 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसी के साथ मेधावी छात्रों की माता को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा अनेक रंगमंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनकी अभिभावकों के द्वारा सराहान की गई विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला में विद्यालय की उपलब्धियां पर प्रकाश डाला और बताया की विद्यालय की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में अब तक 29 छात्र-छात्राओं ‌ने बोर्ड परीक्षा मेरिट सूची में अपना स्थान बनाया है।

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा किया खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त किया और विद्यालय ने खेल तथा शैक्षिक बौद्धिक प्रतियोगिता में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। खंड शिक्षा अधिकारी  पंकज उप्रेती ने विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिरों एवं विद्या मंदिरों की प्रशंसा की और विद्यालय की श्रेष्ठ उपलब्धियां के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य, विद्यालय प्रबंध समिति, विद्यालय के आचार्यों को साधुवाद दिया और कहा कि विद्यालय की उपलब्धि मन को गदगद करने वाली है। उन्होंने विद्या मंदिरों में दी जाने वाली संस्कारक्षम मूल्य परख गुणात्मक शिक्षा की भूरी भूरी प्रशंसा की इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य श्रीमती सरोजिनी नौटियाल ने समस्त अभिभावकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम कल संचालन श्री प्रकाश पवार ने किया कार्यक्रम में अनेक अभिभावक, अंशुल भूजवाण, जितेंद्र कंडारी, श्री भूपेंद्र सिंह रावत, विद्यालय के अचार्य मनोज बुटोला, विनोद सती, हरेंद्र सिंह नेगी, कैलाश भट्ट, आशुतोष डोभाल, नितिन भट्ट, भारत भंडारी, चंद्रकला परमार आरती सजवाण, करिश्मा, संगीता नेगी, नीलम नवानी, उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून : उत्तराखंड जैविक खेती के क्षेत्र में किसान नरेंद्र मेहरा 

उत्तराखंड में जैविक खेती के क्षेत्र में किसान नरेंद्र मेहरा  डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला भारत में जैविक खेती में जैविक उत्पादकों के लिए अपार संभावनाएं हैं. आईएमएआरसी समूह की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के जैविक खाद्य बाजार में पर्याप्त वृद्धि देखी गई है, जो 2022 में 1,278 मिलियन अमेरिकी […]

You May Like