गौचर : डायट में तीन दिवसीय विज्ञान – गणित प्रशिक्षण हुआ संपन्न

Team PahadRaftar

डायट गौचर में आईराइज और एससीईआरटी के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय विज्ञान – गणित प्रशिक्षण हुआ संपन्न 

केएस असवाल 

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद देहरादून एवं भारतीय विज्ञान शिक्षण अनुसंधान पुणे के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय गणित एवं विज्ञान प्रशिक्षण का समापन हो गया है कार्यक्रम के समापन अवसर पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने कहा कि यह प्रशिक्षण छात्रों में विज्ञान एवं गणित के प्रति रुचि एवं जागरूकता पैदा करने में सहायक होगा।

इस अवसर पर शिक्षकों को गतिविधियों के माध्यम से गणित और विज्ञान की अलग-अलग विधाओं और उसके रचनात्मक स्वरूप के महत्व की जानकारी दी गई, व्यावहारिक गतिविधियों और चर्चाओं के माध्यम से जटिल अवधारणा को सरल रूप से समझाया गया।

कार्यशाला समन्वयक रविंद्र सिंह बर्त्वाल द्वारा बताया गया कि शिक्षकों को इस प्रशिक्षण में सीखी गई विधाओं का प्रयोग कक्षा शिक्षण में प्रयोग करने को कहा गया।
इस मौके पर आईराइज पुणे से संदर्भदाता रोहित, मास्टर ट्रेनर वीरेंद्र सिंह नेगी, जगदीश कंसवाल , संदीप नेगी, प्रवीण नेगी, वरिष्ठ डायट संकाय सदस्य वीरेंद्र सिंह कठैत, योगेंद्र सिंह बर्त्वाल, नीतू सूद, मृणाल जोशी मौजूद रहे। समापन अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए, समापन सत्र का संचालन रविंद्र सिंह बर्त्वाल द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चमोली : जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारीयों को अधूरी जानकारी पर लगाई फटकार

योजनाओं की जानकारी न होने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को दी चेतावनी,सकारात्मक कार्यशैली के साथ जनहित में योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करने के दिए निर्देश चमोली : जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने गुरुवार को सभी अधिशासी अधिकारियों की बैठक लेते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), पीएम स्वनिधि, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन […]

You May Like