जोशीमठ में पीएम फसल बीमा योजना के लिए तहसील में खतौनी की नकल लेने के लिए काश्तकारों की उमड़ी भीड़, टोकन सिस्टम से मिल रही खतौनी
संजय कुंवर
चमोली जनपद के सीमांत क्षेत्र ज्योर्तिमठ के उन्नत शील काश्तकार इन दिनों पीएम फसल बीमा योजना के तहत रवि की फसल बीमा हेतु बड़ी तादात में ब्लॉक मुख्यालय पहुंच रहे हैं, ऐसे में प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के लिए मुख्य दस्तावेज किसान की खाता खतौनी की नकल और हिस्सा प्रमाण पत्र बनाने के लिए सुबह से ही ज्योतिर्मठ तहसील के भू लेख कंप्यूटर कक्ष संख्या 6 के बाहर खिड़की पर खतौनी लेने के लिए सेब काश्तकारों की लम्बी कतार नजर आ रही है। वहीं सभी किसानों को सुलभता के साथ खाता खतौनी उपलब्ध हो सके इसके लिए तहसील RK प्रशासन द्वारा टोकन सिस्टम जारी कर काश्तकारों को टोकन नंबर के आधार पर एक एक कर खतोनी की नकल उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं इस टोकन सिस्टम को लेकर काश्तकार सोबन सिंह मारर्तोलिया,जितेंद्र सिंह,रमेश चंद, नरेंद्र सिंह ने भी रजिस्ट्रार कानून गो विभाग तहसील जोशीमठ की सराहना की है। बता दें कि पीएम फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2025 के लिए नए सत्र की फसल बीमा प्रीमियम जमा करने के लिए 1दिसंबर से 31दिसंबर तक का समय है, इस दौरान सभी किसानों को रवि की फसल का बीमा करना जरूरी है ताकि किसी बड़े जोखिम में भी फसल को बीमा कवरेज मिल सके।